सीजन में पहली बार वेग से चली मदार नहर,फतेहसागर को फायदा
उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर के ईसवाल-गोगुन्दा क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद बुधवार सुबह मदार नहर होते हुए फतेहसागर में पानी की आवक तेज हो गई है। इधर बेदला-आयड़ नदी में भी बहाव शुरू हो गया है। बुधवार सुबह बेदला एनीकट(बेदला बंदा) लबालब होकर छलका तो इसे देखने लोगो की भीड़ लग गई। यहां से पानी आयड़ नदी होते हुए उदयसागर की तरफ बढ़ गया है। इस सीजन में पहली बार आयड़ नदी में बहाव शुरू हुआ है।
कैचमेंट में तेज बारिश से मदार बड़ा तालाब पर चल रही चादर तेज होने से चिकलवास पिकअप वियर छलक गया। इससे मदार नहर की क्षमता से ज्यादा पानी की आवक होने से मदार तालाब का पानी चिकलवास पिकअप वियर से बेदला-आयड़ नदी की तरफ बढ़ गया।
फतेहसागर का गेज अब तेजी से बढ़ेगा :

इस सीजन में बुधवार को पहली बार मदार नहर पूरी क्षमता से चली है। इससे फतेहसागर में आवक काफी तेज हो गई हैं। इतने दिन नहर में आवक काफी धीमी बनी हुई थी,लेकिन मंगलवार को ईसवाल-गोगुन्दा क्षेत्र में हुई तेज बारिश से उदयपुर की जनता की उम्मीदों को नई राह मिल गई हैं। फतेहसागर का गेज अभी 13 फीट के मुकाबले 9 फीट है। अब मदार नहर कुछ दिन ऐसे ही चलती रहीं तो फतेहसागर लबालब नजर आ सकता है।




