उदयपुर(arlive news)। 17 वीं नेशनल जम्प रोप चैम्पियनशिप 2020-21 का विट्टी इंटरनेशनल स्कूल में समापन हुआ। सेक्रेटेरी जनरल कुलदीप सिंह राव ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 से अधिक राज्यों ने भाग लिया। डेमो कप में हरियाणा प्रथम स्थान पर रहा, सब जूनियर चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश, जूनियर चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश व सीनियर चैम्पियनशिप में हरियाणा विजेता रही।
समापन समारोह में भारतीय वन सेवा के अधिकारी आरके जैन व महाराष्ट्र के सचिव अशोक दूधारे, मध्यप्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख़, कर्नाटक के सचिव रज़ाक खान, हरियाणा के सचिव बीर सिंह आर्या व जम्प रोप फैडरेशन ऑफ इण्डिया की कोषाध्यक्ष रेणुका पौदार,राजस्थान जम्प रोप एसोसिएशन के सचिव शहजाद खान,राजस्थान प्रभारी नाथुराम जाट, विट्टी इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक प्रीति सोगानी, उदयपुर जम्प रोप फ़ेडरेशन के जोईंट सेक्रेटेरी नीरज बत्रा और महेन्द्रसिंह मौजूद थे।


