माही बांध के कभी भी खुल सकते गेट
उदयपुर (ARLive news)। मेवाड़ में रुक रुक कर बारिश का क्रम बना हुआ है। सोमवार सुबह जिले में कुछ जगह मध्यम बारिश हुई। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर 24 घण्टे में 125 मिलीमीटर बारिश हुई है। आवक बनी रहने से फतेहसागर का गेज 9 फीट के करीब पहुँच गया है।
पूर्वी राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बनने से सोमवार सुबह जिले के ईसवाल, घसियार, गोगुन्दा क्षेत्र के साथ ही दियाण गांव और आसपास के गांवों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई। बीती रात प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर 125 मिलीमीटर (5 इंच) बारिश होने से नदी नालों में बहाव फिर तेज हो गया है।

फतेहसागर का गेज 13 फीट के मुकाबले 9 फीट के करीब हो गया है। हालांकि 2 दिन से मदार नहर और स्वरूपसागर लिंक नहर से आवक धीमी पड़ने से फतेहसागर के जलस्तर में बढ़ोतरी का क्रम भी धीमा हो गया है।
सिर्फ 2 फिट खाली माही बांध
कैचमेंट से आवक बनी रहने से संभाग के सबसे बड़े बांध माही बांध का जल स्तर 281.50 मीटर पूर्ण भराव स्तर के मुकाबले 280.85 मीटर हो गया है। माही बांध अब 2 फीट खाली है। आवक बनी हुई है और अब कैचमेंट में तेज बारिश होने पर कभी भी माही बांध के गेट खोले जा सकते है।


