:1 उपसरपंच का चुनाव 29 को
उदयपुर(arlive news)। जिले में रिक्त हुए 2 सरपंच,1 उपसरपंच और 29 वार्ड पंच पदों के लिये होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम शनिवार को घोषित कर दिया गया। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिले में पंचायतों में कुल 32 पद रिक्त हुए है।
जिले में बलीचा पंचायत (नयागांव) और कानपुर पंचायत (सेमारी) में सरपंच के पद रिक्त हुए है। तिलोई पंचायत (कोटड़ा) में उपसरपंच का पद रिक्त हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने बताया कि सरपंच और वार्ड पंच के उपचुनाव के लिए 22 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे।
मतदान 28 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के ठीक बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। उपसरपंच के उपचुनाव 29 सितंबर को होंगे। सरपंच के चुनाव ईवीएम से होंगे जबकि वार्ड पंच के लिए मतदाता मतपत्र से मतदान कर सकेंगे।



