जयपुर,(ARLive news)। शहर में बजाज नगर इलाके के विवेक विहार कॉलोनी में देर रात घरेलू नौकर ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी अपने दो साथियों के साथ घर से नकदी-जेवरात लूटकर फरार हो गया। बुजुर्ग महिला ने बड़ी मुश्किल से खुद को बंधी हुई कुर्सी से छुड़ाया और पड़ोसी को जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार बजाज नगर इलाके के विवेक विहार कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुसुमलता घर पर अकेली रहती है। उसके दो बेटे हैं। एक बेटा आशीष दुबई में जबकि दूसरा अभय अमेरिका में नौकरी करता है। महिला ने 2 दिन पहले ही घरेलू नौकर भावेश को बिना वेरिफिकेशन के काम पर रखा था।
कुसुमलता ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह अपने बेडरूम में कुर्सी पर बैठी थी। तभी पीछे से नौकर आया और उसने आंखों पर कपड़े की पट्टी बांध दी। इस दौरान एक अन्य युवक ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और उसे धमकाया कि ज्यादा आवाज निकाली तो हाथ में चाकू है। गर्दन काट देंगे। इसके बाद लुटेरों ने उसके हाथ-पैर कुर्सी से बांध दिए और मुंह पर भी कपड़ा बांध दिया, और फिर उसे बेहोश करने के लिए महिला को कुछ सूंघाया, लेकिन महिला उसे सूंघे बिना ही बेहोशी का नाटक करके अचेत हो गई। लुटेरों ने महिला के पास से अलमारी व तिजोरी की चाबियां लेकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूटी और फरार हो गए। महिला ने करीब आधा-एक घंटे बाद खुद को बमुश्किल रस्सी से छुड़ाया।
बजाज नगर थाना पुलिस ने बताया कि महिला के यहाँ पिछले डेढ़-दो साल से बिहार निवासी हनुमान नाम का युवक काम कर रहा था। वह दिल्ली की एक कंपनी के जरिये यहां नौकरी पर लगा था। हनुमान ने तीन-चार दिन पहले गांव जाने की बात कही थी। जाने से पहले हनुमान ने ही भावेश को 2 दिन पहले यहाँ नौकरी पर लगवाया था। फिलहाल पुलिस दिल्ली की उस कंपनी के जरिए लुटेरों की तलाश में जुटी है।
भीलवाड़ा में आयोजित राजपेडिकोन 2025 में मिला सम्मान उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के भीलवाड़ा में…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। चंडीगढ़ में आयोजित भारतीय मनोचिकित्सा सोसायटी नार्थ जोन के 50वें वार्षिक सम्मेलन…
शोभागपुरा स्थित रॉयल राजविलास में 354 फ्लैट्स, 17 व्यावसायिक इकाइयों और 2 भूखंडों को वापस…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला के निर्देश…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की टीम ने आज बुधवार को कार्यवाही…
क्यों कि 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ही है अमावस्या उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
This website uses cookies.