जयपुर (ARLive news)। शहर में शिप्रापथ क्षेत्र में मंगलवार सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने डेयरी कलेक्शन एजेंट के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर साढ़े 6 लाख रुपए लूट लिए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नरेट में दक्षिण जिले के एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर के प्रमुख रास्तों पर नाकाबंदी करवा दी है। साथ ही पुलिस की टीमें आसपास रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है,जिससे बदमाशों के बारे में कोई सुराग मिल सके।
जानकारी के अनुसार सांगानेर की अनिता कॉलोनी निवासी राजू माहेश्वरी पिछले कुछ वर्षों से डेयरी कलेक्शन एजेंट का काम करते है। राजू माहेश्वरी के पास मंगलवार सुबह कलेक्शन उगाही के करीब साढ़े 6 लाख रुपए लेकर जब वह अपनी बाइक से शिप्रापथ रोड से गुजर रहा था। तभी बाइक सवार तीन बदमाश पीछा करते हुए नजदीक आए और राजू के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया। इससे राजू अनियंत्रित होकर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उससे मारपीट की और उसके कब्जे से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित राजू के चिल्लाने पर वहां राहगीर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस राजू से पूछताछ कर रही है।



