उदयपुर/जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा रिकाॅर्ड 1317 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 61296 हो गयी है। इसमें 13816 एक्टिव केस हैं। आज राज्य में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक राज्य में कुल 876 लोगों की मौत हो चुकी है। आज बीकानेर में 3, जयपुर में 3, उदयपुर, सीकर, भीलवाड़ा, अजमेर में 2-2 संक्रमितों की मौत हुई है।
राजस्थान में आज सर्वाधिक जयपुर में 164, जोधपुर में 135, अलवर में 110, कोटा में 79, अजमेर में 74 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। भरतपुर में 66, उदयपुर में 66 इसमें आज 56 संक्रमित हैं, बाकि पिछले दिन के है, बाड़मेर में 61, सीकर में 61 संक्रमित निकले हैं।
उदयपुर में आज 56 कोरोना संक्रमित
उदयपुर में आज 56 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उदयपुर में कुल 1973 संक्रमित हो गए हैं। आज निकले संक्रमितों में 5 कोरोना वाॅरियर्स हैं, 36 क्लोज काॅन्टेंक्ट में आए संक्रमित हैं और 14 नए केस हैं। अब तक कुल 1973 संक्रमित केस हो गए हैं।
आज उदयपुर में एमबी हाॅस्पिटल के 3 डाॅक्टर, खेरादीवाड़ा में 1 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नगर निगम के 1 अधिषाषी अभियंता कोरोना संक्रमित निकले हैं।
चानी खेरवाड़ा में 1, 1 महावीर नगर सेक्टर-4, 2 महाजनों का चैक बेदला, 1 गणेदेवरा देहलीगेट, 11 ऋषभदेव प्रोपर कस्बा, 9 सेरिया सलूंबर, 1 आनंद विहार, 1 मीरा नगर भूपालपुरा, 3 सत्यम-षिवम-सुंदरम गौरवपथ भुवाणा, 3 कुंथवास भींडर, 1 श्रीनाथ नगर बेड़वास, 1 मोटी चोहट्टा उदयपुर में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
1 सत्यमटावर गोवर्धनविलास, 1 बेकनी पुलिया यूनिवर्सिटी रोड, 1 संतोष नगर गायरियावास, 1 लोयरा बड़गांव, 1 गांधीचैक कानोड़, 4 गांधी आश्रम कानोड़, 1 तीतरड़ी उदयपुर, 1 गणपति विहार मेनारिया गेस्टहाउस, 1 गोगुंदा प्रोपर कस्बा, 1 सुखेर नगर बेदला, 1 एकलव्य काॅलोनी मल्लातलाई, 1 मुंबई से लौटा गींगला निवासी सलूंबर संक्रमित निकला है।
उदयपुर संभाग
उदयपुर संभाग के उदयपुर में 56, राजसमंद में 7, प्रतापगढ़ में 17, चित्तौड़गढ़ में 50, डूंगरपुर मे 7, बांसवाड़ा में 3 सहित भीलवाड़ा में 51 संक्रमित मिले हैं।




