जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में शुक्रवार का दिन जयपुर के लिए पानी-पानी रहा। सुबह की शुरूआत से ही जयपुर जलमग्न हो गया। सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक 7 घंटे में जयपुर में 125 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी। अधिकतर इलाकों में पानी इतना भर गया कि सड़कों पर खड़ी कारें और बाइक डूब गयी। कुछ इलाकों में बने कच्चे मकान गिर गए और घरों-दुकानों में पानी भर गया।
पानी में लोगों के फंसने और घरों, दीवार के गिरने की सूचना पर प्रशासन ने सिविल डिफेंस की टीमों को शहर के सबसे ज्यादा प्रभावित 13 इलाकों में भेजा। भारी बारिश के चलते प्रशासन ने इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं। कोई इन नंबरों पर फोन करके रेस्क्यू के लिए सूचना कर सकता है।
प्रशासन ने टोल फ़्री नम्बर – 1077, जिला कलेक्टर ऑफिस – 0141-2204475, 0141-2204463, 0141-2204464, 0141-2204476, बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनिपार्क – 0141-2201898, 8764879800, बाढ़ नियंत्रण कक्ष घाटगेट – 0141-2615550, बाढ़ नियंत्रण कक्ष. मानसरोवर 0141-2395566 नंबर जारी किए हैं।
जयपुर में जलकर्फ्यू : न ऑफिस खुले, न दुकानें
जयपुर शहर में शुक्रवार की सुबह जलकर्फ्यू जैसी रही। भारी बारिश के चलते न तो ऑफिस खुले और न ही दुकानें। लोग घरों में रहे। जो लोग सुबह बाहर निकल गए थे, उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एटीएम काउंटर में जाकर खुद को बारिश से बचाया।
विधायक विधानसभा देर से पहुंचे
राजस्थान विधान सभा में आज से सदन कार्यवाही शुरू होनी थी। लेकिन बारिश के कारण विधायक भी फंस गए। कांग्रेस के सभी विधायक बस और गाड़ियों से एक साथ होटल से रवाना हुए थे। सभी जगह पानी भरा होने के कारण वे बीच में ही फंस गए, इससे उन्हें विधानसभा पहुंचने में भी देरी हुई।




