उदयपुर/जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 1151 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे संक्रमितों की कुल संख्या 48996 हो गयी है। इसमें 13108 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में आज 12 लोगों की मौत हुई है, इसमें बीकानेर में 5, धोलपुर में 2, बूंदी, जयपुर, झुंझुनू, जोधपुर, नागौर में 1-1 मौत हुई है। उदयपुर मेें भी नांदेश्मा निवासी कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हुई है, हालां कि यह आज की स्टेट की रिपोर्ट में शामिल नहीं है।
राजस्थान में आज सर्वाधिक अलवर में 204, जोधपुर में 140, कोटा में 130, जयपुर में 109, भीलवाड़ा में 92, उदयपुर में 82 (इसमें 37 आज के हैं, बाकि पुराने दर्शाए हैं, जो पहले स्टेट की रिपोर्ट में नहीं भेजे थे), बीकानेर में 71, अजमेर में 67, भरतपुर में 40, गंगानगर में 36, टोंक में 21, चूरू में 21, चित्तौड़गढ़ में 22, डूंगरपुर में 19, बांसवाड़ा में 17, राजसमंद में 16 संक्रमित निकले हैं।
उदयपुर में आज 37 संक्रमित, 1 की मौत
उदयपुर में आज 37 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ ऑफिस से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर में कुल 1518 संक्रमित हो गए हैं। इसमें 326 एक्टिव केस हैं। आज उदयपुर में मिले 37 संक्रमितों में 29 क्लोज कॉन्टेक्ट में आए संक्रमित हैं और 8 नए केस हैं। नए केस में 1 सिख कॉलोनी, 2 षिव कॉलोनी टेकरी, 2 घंटाघर, 1 किषनपोल, 1 भटियानी चोहट्टा में संक्रमित मिले हैं। वहीं 29 क्लोज कॉन्टेक्ट में 17 तो सिर्फ खेरवाड़ा प्रोपर कस्बे में मिले हैं। इसके अलावा 1 अंबिका नगर, 3 तरपाल पदारड़ा गोगुंदा, 1 खरका सलूंबर, 6 जय लक्ष्मी अपार्टमेंट न्यू भूपालपुरा, 1 रेती स्टेंड सेंट्रल एरिया में संक्रमित मिले हैं।
गौरतलब है कि स्टेट की रिपोर्ट में भी उदयपुर में कुल संक्रमितों की संख्या तो 1518 ही बताई हुई है, लेकिन आज आए संक्रमितों की संख्या 82 बताई है। जिला रिपोर्ट और स्टेट की रिपोर्ट के आंकड़ों में अंतर इसलिए है क्यों कि इन 82 में 37 संक्रमित आ निकले हैं, बाकि पिछले दिनों में आए संक्रमित हैं, जो जिला स्तर पर बनने वाली रिपोर्ट में तो शामिल हो गए थे, लेकिन स्टेट की रिपोर्ट में पूर्व में शामिल नहीं हुए थे,
इनकी जानकारी उदयपुर सीएमएचओ से आज भेजी है। ऐसे में स्टेट की रिपोर्ट में आज पुराने मिलाकर 82 दर्शाए गए हैं। ऐसे में उदयपुरवासियों को घबराने की जरूरत नहीं हैं। सभी कोरोना संक्रमण से बचाव में एहतियात बरतें, सावधानी रखें, लेकिन घबराएं नहीं।
नोट : देश विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए होम पेज पर जाएं।




