उदयपुर। उदयपुर में कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सोमवार शाम को रात्रीकालीन कर्फ्यू के समय में बदलाव कर नए आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि आज से ही रात्री कालीन कर्फ्यू रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा और सुबह 5 बजे तक चलेगा। सभी दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, कारखाने, कार्यालय, बैंक और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान आठ बजे या इससे पूर्व बंद होंगे। ताकि लोग 9 बजे तक अपने-अपने घर पहुंच जाएं। कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसका सख्ती से पालना करवायी जाएगी।
इसमें सिर्फ पुलिस, प्रशासन और फील्ड ड्यूटी में सक्रिय अधिकारी, चिकित्सा कर्मी, आईटी और आईटीईएस कंपनियों का स्टाफ, किसी के घर में चिकित्सा या आपातकालीन स्थिति में, दवा की दुकान के मालिक और स्टाफ, निरंतर उत्पादन प्रकृति की फैक्ट्रियां, रात को चलने वाली फैक्ट्रियां और अन्य आपात सेवाओं के स्टाफ को आने-जाने के लिए रियायत रहेगी।
हॉस्पिटल ने संक्रमित डॉक्टर के साथ उसके भाई को भी डिस्चार्ज कर दिया
कोरोना संक्रमण के मरीजों को लेकर जेके पारस हॉस्पिटल की घोर लापरवाही उजागर हुई है। इसमें पारस हॉस्पिटल ने अपने हॉस्पिटल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को रखा और बिना नेगेटिव रिपोर्ट आए ही उसे 7 दिन में डिस्चार्ज भी कर दिया। इसके बाद जब उसकी रिपोर्ट वापस कोरोना पॉजिटिव आयी तो अस्पताल से लेकर सीएमएचओ कार्यालय में हड़कंप मच गया है। वे अब मरीज की तलाश कर रहे हैं।
हुआ यूं कि पिछले दिनों जेके पारस हॉस्पिटल का एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। डॉक्टर के साथ उसके भाई के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। ये दोनों जेके पारस हॉस्पिटल में भी आईसोलेशन में भर्ती थी। 7 दिन में डॉक्टर की 2 बार नेगेटिव रिपोर्ट आयी तो हॉस्पिटल प्रबंधन ने डॉक्टर को डिस्चार्ज कर दिया, साथ ही डॉक्टर के भाई जिसकी अभी दो रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आयी थी,ं उसे भी डिस्चार्ज कर दिया। होम आईसोलेशन के नियमों की पालना भी नहीं की गयी। घर पहुंचने के बाद डज्ञॅक्टर का भाई मार्केट भी गया। अब जब उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तो सभी जगह हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन जेके पारस हॉस्पिटल को इस संबंध में नोटिस भी दे सकता है।
आज उदयपुर में 22 कोरोना संक्रमित
आज उदयपुर में 22 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें 2 कोरोना वॉरियर एमबी हॉस्पिटल में 1 डॉक्टर और 1 नर्सिंग स्टाफ है। 1 कोरोना वॉरियर जेके पारस हॉस्पिटल के हाउस कीपिंग स्टाफ है।
13 क्लोज कॉन्टेक्ट के संक्रमित हैं, इसमें 2 खेमपुरा सुंदरवास, 2 जड़ियों की ओल घंटाघर, 1 मेघवालों की घाटी देबारी, 1 बी-ब्लॉक प्रतापनगर, 3 पदमपुरा भींडर, 3 सदर बाजार भींडर और 1 नागदा मौहल्ला भींडर में संक्रमित मिले हैं।
5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें 1 प्रतापनगर थाने में गिरफ्तार हुआ आरोपी है। 1 बप्पा रावल नगर हिरणमगरी सेक्टर-6, 1 सलोनी कांटा के पास प्रतापनगर, 1 अमराजी का गुड़ा बड़गांव और 1 हीराबाग कॉलोनी यूनिवर्सिटी रोड पर संक्रमित मिला है। एक सूरत से लौटा सुरखंड खेड़ा सराड़ा निवावी प्रवासी के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उदयपुर में अब तक 1142 संक्रमित हो चुके हैं। इसमें अभी 176 एक्टिव केस हैं।



