जुआ खेलने बड़ी संख्या में आ रहे गुजराती
एक हॉल में जुआ खेल रहे थे 60 से 70 लोग, पुलिस ने फिर क्यों नहीं लगाई महामारी की धारा या धारा 144
वांटेड को ले गयी अहमदाबाद क्राइम ब्रांच
उदयपुर,(ARLive news)। कोरोना काल में भले ही बस, ट्रेन थम गयी हों, पर्यटन ठप हो गया हो और लोग घरों में हैं, लेकिन गैम्बलिंग टूरिज्म धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस की नाक के नीचे लास-वेगास जैसे केसिनों उदयपुर संभाग के होटल्स में अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। जुआ खेलने की लत गुजरातियों के कई समूहों को इस कोरोना संक्रमण के दौर में भी बॉर्डर जिले उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा ला रही है। बॉर्डर पर पास की अनिवार्यता होने के बाद यह सबकुछ इतने योजनाबद्ध तरीके से चल रहा है कि सैकड़ों गाड़ियां बॉर्डर से आ-जा रही हैं।
शनिवार रात राज्य पुलिस की एंटी टेरेरिज्म स्क्वॉयड (एटीएस) उदयपुर यूनिट और उदयपुर जिला पुलिस की टीम ने डबोक थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट के पास उदयबाग होटल एंड रिसोर्ट पर जब छापा मारा तो यही हकीकत सामने आयी। लास-वेगास में चलने वाले केसिनों की पैटर्न पर उदयबाग होटल के एक हॉल में केसिनों चलाया जा रहा था और एक हॉल में करीब 60-70 लोग 6 समूह में जुआ खेल रहे थे और दांव लगा रहे थे। लेकिन खास बात है कि पुलिस ने इन्हें सिर्फ आरपीजो एक्ट में गिरफ्तार किया हे। न तो महामारी अधिनियम की धारा लगायी, न ही धारा 144 के उलल्ंघन का मामला बनाया।
एडि.एसपी अनंत कुमार ने बताया कि ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से गंभीर प्रकृति के और वांटेड अपराधियों सहित कुल 59 गुजरातियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 24 लाख 8227 रूपए, करोड़ों का हिसाब, बड़ी मात्रा में कैसिनो कॉइन, 100 से ज्यादा ताश पत्ती की गड्डी बरामद किए है। इन सभी सटोरियों को गुजरात से उदयपुर के इस उदयबाग होटल में लेकर आने वाला मुख्य आरोपी मौलिक उर्फ भूरा भाई अहमदाबाद और होटल मैनेजर तखत सिंह मौके से फरार हो गए हैं। मौके से गिरफ्तार सुभाष चौक, अहमदाबाद निवासी शम्भु भाई देसाई पिता मदन भाई गेम्बलिंग के मामले में अहमदाबाद में भी वांटेड था। सूचना पर गुजरात की क्राइम ब्रांच पुलिस उदयपुर आयी और आरोपी को गिरफ्तार कर ले गयी।
पुलिस ने सिर्फ आरपीजो एक्ट में किया 59 सटोरियों को गिरफ्तार

कोरोना काल में एक जगह 60 से 70 लोगों के इस तरह एकत्रित होने पर पाबंदी है। कोई शादी समारोह में भी 50 से ज्यादा लोगों को नहीं बुला सकता है। धारा 144 लागू है। कोई आम आदमी कोरोना के नियमों का उल्लंघन करता मिल जाए, उस पर तो पुलिस कोरोना महामारी के लिए एक्ट और धारा 144 के तहत सख्त कार्यवाही कर देती है, लेकिन जब 60-70 जुआरी एक हॉल में इकट्ठे होकर जुआ खेल रहे थे, लेकिन तब पुलिस को महामारी अधिनियम या धारा 144 याद नहीं आयी। एक हॉल के अंदर से पकड़े गए 59 लोगों पर पुलिस ने सिर्फ धारा 3/4 आरपीजो एक्ट में कार्यवाही की। जिससे सभी को थाने से ही जमानत मिल गयी।
श्रुति होटल्स चलाता है उदयबाग
पुलिस ने बताया कि उदयबाग होटल एंड रिसोर्ट भीम सिंह चूंडावत का है। भीम सिंह ने उदयबाग होटल जयपुर के श्रुति होटल्स को ठेके पर दी हुई है। इसे अंशुल भार्गव चलाता है और तखत सिंह यहां मैनेजर है। इन सभी 60-70 सटोरियों को लाने वाला मुख्य आरोपी अहमदाबाद निवासी मौलिक उर्फ भूरा मौके से फरार हो गया है।
पूर्व में डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भी पकड़े जा चुके हैं ऐसे ग्रुप
कुछ समय पूर्व डूंगरपुर के बिच्छीवाड़ा में भी पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर बड़ी संख्या में जुआरियों को गिरफ्तार किया था और मौके से लाखों रूपए बरामद हुए थे। वहां भी इसी तरह से होटल में केसिनों पैटर्न पर जुआ चलाया जा रहा था। इसी तरह बांसवाड़ा में भी पुलिस ने एक होटल से बड़ी संख्या में जुआरियों को पकड़ा था और लाखों रूपए बरामद किए थे। गुजरात के जुआरियों के लिए यहां जुआ खेलने के साथ शराब भी उपलब्ध हो जाती है। ऐसे में गुजरात के जुआरियों के समूहों के लिए उदयपुर संभाग के उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर बॉर्डर इलाकों के जिले बेहद मुफीद हो गए हैं।




