जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में जारी कोरोना तांडव से आज फिर रिकॉर्ड टूटा है। आज राज्य में संक्रमितों की संख्या 3 आंकड़ों से 4 आंकड़ों तक पहुंच 1 हजार से पार हो गयी है। आज राज्य में एक दिन में 1120 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें करीब 600 संक्रमित तो सिर्फ दो जिलों अलवर और जोधपुर में मिले हैं।
अलवर में 313 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा अब तक राज्य में एक दिन में किसी एक जिले में आए संक्रमितों में सबसे ज्यादा है। वहीं जोधपुर में आज 271 संक्रमित मिले हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 35298 हो गयी है, इनमें 9379 एक्टिव केस हैं।
आज राज्य में 11 लोगों की मौत हुई है। इसमें 6 संक्रमितों की मौत तो सिर्फ अजमेर में हुई है। 3 की कोटा में, 1 की नागौर और 1 की झुंझुनू में मौत हुई है।
इन दो जिलों के अलावा जयपुर में 93, कोटा में 80, अजमेर में 67, बाड़मेर में 56, भीलवाड़ा में 46, भरतपुर में 29, पाली में 29, बीकानेर में 27 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
उदयपुर में आज 21 संक्रमित, 1 मौत
उदयपुर में आज 21 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 21 संक्रमितों में 11 संक्रमितों की पुष्टि दिन में और 10 संक्रमितों की रिपोर्ट रात 9 बजे आयी है। इसमें 2 पीएमसीएच के स्टाफ, 2 सिंगारा सायरा में टीचर, 1 नारी निकेतन में नर्सिंग स्टाफ हैं। 2 नारायण सेवा संस्थान के कर्मचारी, 2 द्वारका अपार्टमेंट मनवाखेड़ा, 1 सेक्टर-6 हिरणमगरी और 4 भींडर कस्बे में संक्रमित मिले हैं। 1 एमबी हॉस्पिटल के डॉक्टर, 1 गायत्री नगर सेक्टर 5, 2 सर्वऋतु विलास उदियापोल, 1 जगत बंबोरा, 2 बी ब्लॉक प्रतापनगर, 1 कमल श्री अपार्टमेंट भुवाणा में संक्रमित पाए गए हैं।
आज उदयपुर में 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। यह अदवास सराड़ा के निवासी थे। 18 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। आज दोपहर इनकी मौत हो गयी।




