
उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर शहर में सोमवार से अब हर दिन दुकानें रात 8 बजे तक ही खुलेंगी और रक्षाबंधन के बाद हर रविवार को सभी बाजार-दुकानें पूरे दिन बंद रहेंगे। यह निर्णय कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, एडीएम ओपी बुनकर के सुझाव पर चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन की कार्यकारिणी सदस्यों ने बैठक में लिया है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि उदयपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सभी व्यापारियों ने प्रषासन को सहयोग करने में सहमति जताई है। आज चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन से जुड़े सभी प्रमुख बाजारों व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ आज बैठक की थी। प्रशासन से आयी बात उनको बतायी। इस पर सभी व्यापारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण के लिए प्रषासन को सहयोग करने में सहमति जतायी। सभी व्यापारियों ने कहा कि हम दुकानें रात 8 बजे तक ही खोलने में सहमत हैं। इसके अलावा सभी व्यापारियों ने कहा कि रक्षाबंधन के बाद हर रविवार को हम संपूर्ण बाजार और दुकानें पूरे दिन के लिए बंद रखने के लिए भी सहमत हैं।
इसके बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर चेतनराम देवड़ा और एडीएम ओपी बुनकर से मुलाकात की और रात आठ बजे तक सभी दुकानें बंद करने पर सहमति जतायी।
व्यापारियों की बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के संरक्षक गणेश डागलिया, कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत बडाला,सलाहकार शब्बीर के.मुस्तफा, जानकी लाल मूंदड़ा, सुखचैन सिंह कंडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुलसीराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुखलाल साहू, महामंत्री राजमल जैन, मंत्री अजय पोरवाल, सुरेंद्र बाबेल,भंवरलाल सुवालका,कोषाध्यक्ष दिनेश चावत,संगठन मंत्री इंदर सिंह मेहता,प्रचार प्रसार मंत्री राकेश जैन,सांस्कृतिक मंत्री हरीश चावला, आलोक पगारिया,कन्हैया लाल सिंघवी,कुंदन मल सामोता, सुभाष कोठारी,बृजलाल सोनी,ख्याली लाल कोठारी,चंचल कुमार अग्रवाल,अशोक शाह,जयेश चंपावत,सुनील अरोड़ा, अशोक परिहार,अक्षय जैन,प्रहलाद अग्रवाल,सूर्य प्रकाश खमेसरा आदि अन्य एसोसिएशन के व्यापारी एवं व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष मौजूद रहे ।।
लगातार हो रहे हादसों की रोकथाम में 4 से 18 नवम्बर तक चलेगा अभियान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी अमेरिका में न्यूयॉर्क के मेयर…
ट्रेन से उतरकर पटरी पार करते समय कालका एक्सप्रेस की चपेट में आ गए मिर्जापुर,(एआर…
हिंदुस्तान जिंक के सहयोग से पुष्कर मेले में राजस्थान की संस्कृति का उत्सव : देशी…
एआर लाइव न्यूज। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास मंगलवार…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेदला में आज एक नए अत्याधुनिक आईसीयू…
This website uses cookies.