जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 958 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अलवर में कोरोना विस्फोट हुआ है, अलवर में आज संक्रमितों की संख्या 200 से अधिक होकर 224 रही है। वहीं जोधपुर में आज 158 संक्रमित पाए गए हैं। राजस्थान में कुल 34178 संक्रमित हो गए हैं। हालां कि इसमें 9029 एक्टिव केस हैं।
आज राज्य में 8 लोगों की मौत हुई है। इसमें सर्वाधिक 5 मौतें जोधपुर में हुई हैं। बाड़मेर में 2, नागौर में 1 संक्रमित की मौत हुई है। राज्य में अब तक 602 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज सबसे ज्यादा अलवर में 224, जोधपुर में 158, पाली में 91, जयपुर में 84, अलवर में 63, बीकानेर में 62, जालोर में 39, बाड़मेर, चूरू, कोटा में 22-22, भरतपुर, उदयपुर में 21 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। बाकि अन्य जिलों में 20 से कम संक्रमित हैं। बांसवाड़ा, जैसलमेर और सिरोही इन तीन जिलों में आज एक भी संक्रमित नहीं मिला है।




