Home

उदयपुर में आज 21 कोरोना संक्रमित: नारायण सेवा संस्थान के 4 स्टाफ पॉजिटिव, शहर में रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें

उदयपुर,(ARLive News)। उदयपुर जिले में आज 21 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें चार नारायण सेवा संस्थान में कार्यरत स्टाफ हैं। इधर उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई, इसमें तय हुआ की व्यापारी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रखेंगे।

आज शुक्रवार दोपहर प्रशासन ने उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। बैठक में एडीएम सिटी ओपी बुनकर, एडि.एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, सूरजपोल थानाधिकारी राम सुमेर सहित चैंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी, उपाध्यक्ष सुख लाल साहू, बापू बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष जय मोटवानी सहित अन्य पदाधिकारी थे।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रशासन का कहना है कि उदयपुर के कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में दुकान खोलने के समय कम करना होगा। इस संबंध में प्रशासन ने व्यापारियों से दुकान खोलने का समय शाम 6 बजे तक करने की अपील की। इस पर व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने कहा रक्षाबंधन आ रहा है और व्यापारी पिछले लॉकडाउन से काफी मंदी झेल रहे हैं। ऐसे में प्रतिनिधि मंडल ने रात 8 बजे तक ही दुकानें खुली रखने पर सहमति जतायी। चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुखलाल साहु ने बताया कि सभी व्यापारिक एसोसिएशन और सदस्य व्यापारियों को मैसेज कर दिया है कि 25 जुलाई से वे रात 8 बजे तक ही दुकानें खुली रखें। 

सीएमएचओ ने नारायण सेवा संस्थान का दौरा किया

नारायण सेवा संस्थान के 4 स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आज शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने डॉ.अंशुल मट्ठा और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग ऑफिसर डॉ. मनु मोदी के साथ वहां का दौरा किया। सीएमएचओ ने संस्थान में सेनिटाईजेशन और की गयी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी ली। वहां के पॉजिटिव मिले चारों स्टाफ के संस्थान में आने की तारीख भी देखी।

संस्थान से उपलब्ध जानकारी और हॉस्पिटल में भर्ती एक स्टाफ द्वारा बतायी गयी जानकारी में अंतर पाया गया तो सीएमएचओ ने फोन कर उसकी फटकार लगायी और चेतावनी दी कि दोबारा झूठी और गलत जानकारी दी तो पुलिस कार्यवाही की जाएगी। सीएमएचओ ने नारायण सेवा संस्थान के प्रबंधक को निर्देश दिए कि इन चारों स्टाफ के संपर्क में आए सभी लोगों को संस्थान बुलाया जाए। करीब 160 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।

इसके बाद टीम ने चौधरी हॉस्पिटल का दौरा किया, जहां एक मरीज की डिस्चार्ज होने के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।

आज यहां मिले हैं कोरोना संक्रमित

15 संक्रमित पहले मिल चुके संक्रमितों के करीब संपर्क के हैं। इसमें 1 मेहता सदन मधुबन, 2 न्यू अहिंसापुरी फतहपुरा, 6 भींडर कस्बे से, 4 इंटाली मावली, 2 पाटिया पडुणा में संक्रमित पाए गए हैं।

1 नया कोरोना संक्रमित केषव नगर यूनिवर्सिटी रोड पर मिला है। 5 प्रवासियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें 1 धाकरड़ सगातरा, 1 सिंगारा सायरा, 1 पालिदणा सायरा, 2 नांदेश्मा गोगुंदा में प्रवासी संक्रमित मिले हैं।

arln-admin

Recent Posts

प्रदेश में शुरू हुआ 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान

लगातार हो रहे हादसों की रोकथाम में 4 से 18 नवम्बर तक चलेगा अभियान उदयपुर,(एआर…

7 hours ago

भारतीय मूल के ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बने: 50.4% वोट के साथ जीता चुनाव

एआर लाइव न्यूज। भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी अमेरिका में न्यूयॉर्क के मेयर…

8 hours ago

यूपी के मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आए 6 लोगों की मौत

ट्रेन से उतरकर पटरी पार करते समय कालका एक्सप्रेस की चपेट में आ गए मिर्जापुर,(एआर…

13 hours ago

पुष्कर मेले में आकर्षण का केन्द्र बनी “जिंक री ढाणी”

हिंदुस्तान जिंक के सहयोग से पुष्कर मेले में राजस्थान की संस्कृति का उत्सव : देशी…

1 day ago

बिलासपुर: पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी टकरायीं, 4 की मौत, 11 घायल

एआर लाइव न्यूज। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास मंगलवार…

1 day ago

पीएमसीएच में नए आईसीयू ब्लॉक का उद्घाटन

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेदला में आज एक नए अत्याधुनिक आईसीयू…

1 day ago