
उदयपुर,(ARLive News)। उदयपुर जिले में आज 21 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें चार नारायण सेवा संस्थान में कार्यरत स्टाफ हैं। इधर उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई, इसमें तय हुआ की व्यापारी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रखेंगे।
आज शुक्रवार दोपहर प्रशासन ने उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। बैठक में एडीएम सिटी ओपी बुनकर, एडि.एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, सूरजपोल थानाधिकारी राम सुमेर सहित चैंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी, उपाध्यक्ष सुख लाल साहू, बापू बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष जय मोटवानी सहित अन्य पदाधिकारी थे।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रशासन का कहना है कि उदयपुर के कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में दुकान खोलने के समय कम करना होगा। इस संबंध में प्रशासन ने व्यापारियों से दुकान खोलने का समय शाम 6 बजे तक करने की अपील की। इस पर व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने कहा रक्षाबंधन आ रहा है और व्यापारी पिछले लॉकडाउन से काफी मंदी झेल रहे हैं। ऐसे में प्रतिनिधि मंडल ने रात 8 बजे तक ही दुकानें खुली रखने पर सहमति जतायी। चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुखलाल साहु ने बताया कि सभी व्यापारिक एसोसिएशन और सदस्य व्यापारियों को मैसेज कर दिया है कि 25 जुलाई से वे रात 8 बजे तक ही दुकानें खुली रखें।
नारायण सेवा संस्थान के 4 स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आज शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने डॉ.अंशुल मट्ठा और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग ऑफिसर डॉ. मनु मोदी के साथ वहां का दौरा किया। सीएमएचओ ने संस्थान में सेनिटाईजेशन और की गयी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी ली। वहां के पॉजिटिव मिले चारों स्टाफ के संस्थान में आने की तारीख भी देखी।
संस्थान से उपलब्ध जानकारी और हॉस्पिटल में भर्ती एक स्टाफ द्वारा बतायी गयी जानकारी में अंतर पाया गया तो सीएमएचओ ने फोन कर उसकी फटकार लगायी और चेतावनी दी कि दोबारा झूठी और गलत जानकारी दी तो पुलिस कार्यवाही की जाएगी। सीएमएचओ ने नारायण सेवा संस्थान के प्रबंधक को निर्देश दिए कि इन चारों स्टाफ के संपर्क में आए सभी लोगों को संस्थान बुलाया जाए। करीब 160 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।
इसके बाद टीम ने चौधरी हॉस्पिटल का दौरा किया, जहां एक मरीज की डिस्चार्ज होने के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।
15 संक्रमित पहले मिल चुके संक्रमितों के करीब संपर्क के हैं। इसमें 1 मेहता सदन मधुबन, 2 न्यू अहिंसापुरी फतहपुरा, 6 भींडर कस्बे से, 4 इंटाली मावली, 2 पाटिया पडुणा में संक्रमित पाए गए हैं।
1 नया कोरोना संक्रमित केषव नगर यूनिवर्सिटी रोड पर मिला है। 5 प्रवासियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें 1 धाकरड़ सगातरा, 1 सिंगारा सायरा, 1 पालिदणा सायरा, 2 नांदेश्मा गोगुंदा में प्रवासी संक्रमित मिले हैं।
लगातार हो रहे हादसों की रोकथाम में 4 से 18 नवम्बर तक चलेगा अभियान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी अमेरिका में न्यूयॉर्क के मेयर…
ट्रेन से उतरकर पटरी पार करते समय कालका एक्सप्रेस की चपेट में आ गए मिर्जापुर,(एआर…
हिंदुस्तान जिंक के सहयोग से पुष्कर मेले में राजस्थान की संस्कृति का उत्सव : देशी…
एआर लाइव न्यूज। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास मंगलवार…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेदला में आज एक नए अत्याधुनिक आईसीयू…
This website uses cookies.