उदयपुर/चित्तौड़गढ़.(ARLive news)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने गुरूवार को चित्तौड़गढ़ की गंगरार पंचायत समिति के बीडीओ रूप सिंह गुर्जर को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बीडीओ रूप सिंह यह राशि पंचायत समिति में काम कर रहे संविदाकर्मी से उसका ट्रांसफर रूकवाने और रिलीव नहीं करने की एवज में ले रहा था। उन्होंने इसके लिए 1 लाख रूपए की मांग की थी।
एडि.एसपी सुधीर जोशी के अनुसार चित्तौड़गढ़ की गंगरार पंचायत समिति में कनिष्ठ तकनीकि सहायक पद पर कार्यरत संविदाकर्मी का तबादला हो गया था। उसका तबादला निरस्त करवाने और उसे रिलीव नहीं करने की एवज में बीडीओ रूप सिंह गुर्जर ने 1 लाख रूपए की रिश्वत की मांग की। इस पर संविदाकर्मी ने एसीबी में शिकायत की। संविदाकर्मी की शिकायत का सत्यापन करने पर पुष्टि होने पर आज निरीक्षक हरीश चन्द्र चूंडावत और लक्ष्मणलाल के नेतृत्व में टीम गंगरार पहुंची।
संविदाकर्मी को रिश्वत राशि देने के लिए बीडीओ रूप सिंह ने अपने पंचायत समिति के पीछे बने सरकारी आवास पर ही बुला लिया। वहां जैसे ही संविदाकर्मी ने बीडीओ रूप सिंह को रिश्वत राशि के 50 हजार रूपए दिए, टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।



