अलवर (ARLive news)। भिवाड़ी में कोटकासिम इलाके में बुधवार सुबह 8 बजे जिम में कसरत कर रहे युवक टिल्लू जाट की कार में आए 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग में मृतक का एक साथी भी घायल हुआ है। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया,जहाँ उसका इलाज जारी है। सुचना मिलते ही पुलिस भिवाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि टिल्लू जाट कोटकासिम क्षेत्र निवासी घर के सामने बने जिम में सुबह 8 बजे दोस्तों के साथ एक्सरसाइज करने गया था। तभी नीले रंग की कार मेन रोड पर जिम से कुछ दूरी पर आकर रूकी। उसमें से चार युवक बाहर निकले और जिम के अंदर जाकर टिल्लू जाट को देखते ही उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में टिल्लू को 5 गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार उनके अन्य साथी ने तेजी से कार को घुमाया। हत्या के बाद चारों युवक दौड़ते हुए रोड पर आए और कार में बैठकर किशनगढ़बास रोड की तरफ भाग गए।
पुलिस के अनुसार सड़क पर एक सीसीटीवी लगा हुआ है। जिसमें घटना की फुटेज देखने को मिली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया। इसमें चार युवक नीले रंग की कार में बैठकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनमें से किसी ने कोई नकाब नहीं पहन रखा था। कार की तलाश के लिए भी इलाके में नाकाबंदी करवा दी गई। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।




