उदयपुर,(ARLive news)। जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) आनंदी ने अंदरूनी शहर (वॉल सिटी) के घंटाघर, सूरजपोल व धानमण्डी थाना क्षेत्र के कुछ क्षेत्रो में अभी भी कोविड-19 का प्रभाव समाप्त नहीं होने के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की दृष्टि से निषेधाज्ञा अवधि 26 जून तक बढ़ा दी गई है।
कर्फ्यू बढ़ाने के विरोध में रावजी का हाटा में क्षेत्रवासी इकट्ठे हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की समझाइश की और घर जाने को कहा। हालां कि लोग अब कर्फ्यू वापस लेने की मांग पर अड़े हैं।
इन क्षेत्रों में बढ़ा है कर्फ्यू
आदेशानुसार पुलिस थाना क्षेत्र घंटाघर अन्तर्गत हेलावाडी, कांजी का हाटा (गली नं. 2), रावजी का हाटा, कानोड की हवेली, छोटा कुम्हारवाड़ा, पीपलेश्वर महादेव गली, गायत्री मार्ग, पुलिस थाना क्षेत्र सूरजपोल अन्तर्गत कांजी का हाटा गली नं. 1, नाईयों की तलाई, खेरादीवाडा, नायकवाडी, कुम्हारवाडा, जोगीवाडा, कोलीवाडा, नाडाखाडा, मुखर्जीचौक (सब्जी मंडी) भटनागरों का मोहल्ला तथा पुलिस थाना क्षेत्र धानमण्डी अंतर्गत माहेश्वरियों की सेहरी (रामनारायण अग्रवाल परिवार), धीम्बर भोईवाडा, होलीचौक, मंडी नाल, तीज का चौक (सब्जी मंडी) क्षेत्र में निषेधाज्ञा अब 26 जून की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी। निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व में निर्धारित सभी प्रतिबंध लागू रहेंगे।
क्षेत्रवासियों ने बयां किया दर्द
कर्फ्यू बढ़ाने के विरोध में रावजी का हाटा में क्षेत्रवासी इकट्ठे हो गए। क्षेत्रवासियों ने कहा कि 6 मई से 6 जून, फिर 12 जून तक 1 महीने 6 दिन कर्फ्यू भुगतने के बाद भी अब जब फिर से 14 दिन क्षेत्र में कर्फ्यू बढ़ाना न्यायसंगत नहीं हैं। क्षेत्रवासियों ने विरोध दर्ज कर कहा कि प्रशासन एक बात कहता है कि वॉल सिटी क्षेत्र में अब संक्रमित नहीं हैं, पूरे जिले में कुल 35 एक्टिव मरीज हैं, वहीं दूसरी ओर बार-बार क्षेत्र में कर्फ्यू बढ़ा रहा है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि अब हमारी आर्थिक स्थिति इतनी नहीं रही है कि हम अपना जीवन बिना काम के आगे व्यतीत कर सकें। हम 1 महीने से ज्यादा वक्त से क्षेत्र में सख्त कर्फ्यू होने के कारण घरों में कैद है और मानसिक रूप से परेशान हैं। प्रशासन से मांग है कि वह कर्फ्यू नहीं बढ़ाए।
आज 3 कोरोना संक्रमित
आज उदयपुर में 3 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें एक सलूंबर के होली चौक का रहने वाला है। 1 संक्रमित गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था, जिसके टेस्ट के लिए गीतांजलि हॉस्पिटल ने सैंपल जयपुर भेजे, जयपुर से आयी रिपोर्ट में मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में कार्यरत इसवाल निवासी फार्मासिस्ट भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
इससे उदयपुर में संक्रमितों की संख्या 598 हो गयी है। इसमें से 559 ठीक हो चुके हैं, इनमें 526 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और अभी 35 एक्टिव केस हैं।



