जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 238 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे राज्य में 11838 संक्रमित हो गए हैं। प्रदेष में 8775 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 2798 एक्टिव केस हैं।
आज सर्वाधिक जोधपुर में 62 संक्रमित पाए गए, इससे संक्रमितों की संख्या 2 हजार से अधिक होकर 2047 हो गयी है। वहीं जयपुर में 38 संक्रमित बढ़ने से 2449 संक्रमित हो गए हैं। आज भरतपुर में पिछले काफी दिनों बाद राहत रही और 4 संक्रमितों की पुष्टि हुई है, हालां कि यहां कुल संक्रमितों की संख्या 897 हो गयी है।
उदयपुर में आज 5 संक्रमित मिले हैं। इनमें 2 प्रवासी सबसिटी सेंटर और 1 गींगला सलूंबर के रहने वाले हैं। वहीं दो संक्रमित गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जिनके सैंपल गीतांजलि हॉस्पिटल ने जांच के लिए जयपुर भेजे थे, जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। एक मरीज कलड़वास में षिवमंदिर के पास और एक मरीज जावरमाइंस के देवपुरा निवासी है।




