उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर शहर में आज दोपहर बाद हुई बारिश के बाद फतहसागर की शाम काफी सुहानी हो गयी। बारिश बंद होने के बाद शाम लोग परिवार के साथ वॉकिंग पर आए और मौसम का आनंद लिया।
सलूंबर में हुई 55 मिमी वर्षा
जिले में गुरुवार सुबह समाप्त हुए पिछले चौबीस घंटों के भीतर सर्वाधिक 55 मिमी वर्षा सलूंबर में दर्ज की गई। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी अनुसार भीण्डर में 22 मिमी, बड़गांव और झाड़ौल में 9-9, सराड़ा और कानोड़ में 5-5, गिर्वा, सेमारी व ऋषभदेव में 3-3 तथा गोगुंदा, लसाडि़या व खेरवाड़ा में 2-2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।





