भरतपुर में आज 110 संक्रमित
जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 355 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 11600 हो गयी है। आज प्रदेश में 4 संक्रमितों की मौत हुई है। 355 में से सर्वाधिक 110 संक्रमित भरतपुर में पाए गए हैं। जयपुर में 51, पाली में 44 और जोधपुर में 41 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
उदयपुर में आज 3 संक्रमितों की पुष्टि हुई है, ऐसे में उदयपुर में संक्रमितों की संख्या 590 हो गयी है। उदयपुर में अभी 54 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस हैं, बाकि सभी 535 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
राजस्थान में बॉर्डर पर आवागमन नियंत्रित करने को लेकर अचानक हुए आदेश के बाद लोगों में काफी कंफ्यूजन रहा। अहमदाबाद से निकल चुके कई लोग राजस्थान बॉर्डर पर परेशान होते नजर आए। शाम को एसीएस राजीव स्वरूप ने बॉर्डर पर आवागमन नियंत्रित करने को लेकर विस्तृत आदेश जारी किए।
राजस्थान की आज की कोरोना रिपोर्ट

उदयपुर एसपी ने गुजरात बॉर्डर को लेकर जारी किए आदेश




