जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बुधवार को राज्य के सभी बॉर्डर पर आवागमन को नियंत्रित करने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस संबंध में आदेश जारी करने के बाद एसीएस होम राजीव स्वरूप ने सभी एसपी और कलेक्टर को आदेश जारी किए हैं कि अविलंब रूप से राजस्थान के दूसरे राज्य से लगते सभी बॉर्डर आवागमन को नियंत्रित कर चेकपोस्ट पर जाब्ता बढ़ा दिए जाएं।
आदेश जारी होते हुए डूंगरपुर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर सहित अन्य जिले जिनके बॉर्डर अन्य राज्य से मिलते हैं, उनकी पुलिस अलर्ट हो गयी है और बॉर्डर सील करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। बॉर्डर चेकपोस्ट पर जाब्ता बढ़ा दिया गया है।
आदेश के अनुसार अब बिना अनुमति पास के कोई व्यक्ति न तो राज्य में आ सकेगा और न ही राजस्थान से दूसरे राज्य जा सकेगा। दूसरे राज्य से आने वाले व्यक्ति के पास संबंधित राज्य के सरकार द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र होना जरूरी होगा, वहीं राजस्थान से बाहर जाने के लिए आपातकालीन स्थिति या किसी की मृत्यु होने की स्थिति में ही अनुमति दी जाएगी। यह अनुमति पत्र जिला कलेक्टर या एसपी जारी कर सकेंगे।



