मुंबई डेंटल क्लिनिक पर कोरोना संक्रमण से बचाव में अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही पीपीई किट पहनकर ट्रीटमेंट करने का प्रावधान
उदयपुर,(विज्ञापन/Business news)।
कोरोना काल में आमजन हॉस्पिटल जाने से भी घबरा रहे हैं कि कहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में न आ जाएं। खासकर दांतों के अस्पताल डेंटल क्लीनिक को लेकर ज्यादा सवाल और भय हैं। सवालों से घिरे मरीज के भय और दातों की तकलीफ को खत्म करने उदयपुर के मधुबन और सेक्टर-14 स्थित मुंबई डेंटल क्लिनिक एंड इम्प्लांट सेंटर ने अपने उपचार के तौर तरीकों को कोरोना काल के अनुसार पूरी तरह बदल दिया है।
यहां उपकरणों को विशेषतौर से स्टर्लाइज और डिसइंफेक्टेड करने के साथ ही डॉक्टर पीपीई किट पहनकर मरीजों का ट्रीटमेंट करते हैं। मुंबई डेंटल क्लीनिक एंड इम्प्लांट सेंटर के डॉक्टर सिद्धार्थ जैन बताते हैं कि मरीजों के उपचार को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए उनके क्लीनिक में प्रवेश से लेकर ट्रीटमेंट तक में कई बार सेनीटाईजेशन की प्रक्रिया हो रही है।
डॉ. सिद्धार्थ जैन का कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता मरीज में दांतों के इलाज की प्रक्रिया को लेकर भरोसा लेकर आना है, कि यह पूरी तरह संक्रमण रहित है। उसकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है।
एक मरीज के जाने और दूसरे के आने के बीच सेनीटाईज करते हैं

मुंबई डेंटल क्लिनिक एंड इम्प्लांट सेंटर के डॉक्टर महक जैन ने बताया कि डॉक्टर पीपीई किट पहनकर ही मरीज का ट्रीटमेंट करते हैं। हॉस्पिटल में प्रवेश के साथ ही मरीज के हाथों को सेनिटाईज किया जाता है, बॉडी टेम्प्रेचर चेक करते हैं। शूज हॉस्पिटल गेट पर रहते हैं। मरीज जिस कुर्सी पर बैठता है, उसके उठने के बाद उस कुर्सी को सेनिटाईज किया जाता है। मरीज का ट्रीटमेंट जिस टेबल पर होता है, उस टेबल को भी मरीज के आने से पहले और बाद में पूरी तरह सेनिटाईज किया जाता है। ट्रीटमेंट में उपयोग होने वाले सभी उपकरणों को खासतौर से स्टर्लाइज और डिसइंफेक्टेड किया जाता हैं। एक मरीज के जाने और दूसरे के आने के बीच के समय में भी हॉस्पिटल को सेनिटाईज किया जाता है।
सभी मरीजों को दे रहे अलग समय
डॉ. सिद्धार्थ जैन बताते हैं कि हॉस्पिटल में एक समय में एक या अधिकतम दो मरीज ही रहें, इसके लिए अपॉइंटमेंट की व्यवस्था की गयी है। जिन मरीज का यहां ट्रीटमेंट चल रहा है, उनको आने के लिए अपॉइंटमेंट दिया जाता है। अगर कोई पेशेंट पहली बार हॉस्पिटल आता है और उस समय किसी दूसरे का ट्रीटमेंट चल रहा होता है, तो उसे थोड़ी देर वेटिंग हॉल में बैठाया जाता है। जब पहला मरीज चला जाता है, फिर दूसरे की काउंसलिंग या ट्रीटमेंट होता है।
मुंबई डेंटल के साथ आकर्षक बनाएं अपनी स्माइल
डॉ. महक जैन ने बताया कि मुंबई डेंटल क्लीनिक और इम्प्लांट सेंटर की मधुबन और सेक्टर 14 में दो ब्रांच हैं। यहां दांत संबंधी सभी प्रकार के ट्रीटमेंट होते हैं। हर इंसान की मुस्कुराहट अहम है और इसकी अहमियत कोरोना काल के दर्द में और बढ़ गयी है। हम इसी मुस्कुराहट को और खूबसूरत और जिंदादिल बनाते हैं। डॉक्टर ने बताया दांतों की खोयी हुई सफेदी वापस लानी हो, बच्चों के टेढ़े दातों को ठीक करना हो या जॉ लाइन ट्रीटमेंट से स्माइल को आकर्षक बनाना हो सभी प्रकार के ट्रीटमेंट यहां होते हैं।
यहां खासतौर से सेंटर पर प्रिवेंटिव डेंटिस्टरी, टीथ व्हाईटनिंग, रूट केनाल ट्रीटमेंट, डेंटल इम्प्लांट्स, प्रोस्थेटिक डेंटिस्टरी, पिडियाट्रिक डेंटिस्टरी, ऑर्थोडोंटिक्स, पीरियडोंटिक्स, कॉस्मेटिक डेंटिस्टरी, एक्सट्रेक्शन्स, ओरल और मेक्सिलोफेसियल ट्रॉमा से संबंधित ट्रीटमेंट किए जाते हैं। दांतों संबंधी किसी भी समस्या या ट्रीटमेंट के लिए 8107259893 नंबर, drsid2304@gmail.com ईमेल आईडी और www.mumbaidentalclinics.com वेबसइट पर संपर्क कर सकते हैं।




