उदयपुर,(ARLive news)। फतहसागर अभी सुबह-शाम वॉक करने के लिए खोला जा रहा है और मुंबईया बाजार पूरी तरह बंद हैं। इसी को लेकर आज सोमवार को मुंबईया बाजार के व्यापारियों ने एडीएम से मिलकर प्रशासन से निवेदन किया है कि उन्हें भी उनकी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। वे सभी दुकानदार प्रशासन के सभी नियमों की पालना करेंगे।
मुंबईया बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम कारड़ा ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार ने सभी होटल, रेस्टोरेंट, फूड कियोस्क को खोलने की अनुमति तक दे दी है, जिसमें एक टेबल पर बैठन वाले लोगों की संख्या और बीच की दूरी तक तय की है। लेकिन मुंबईया बाजार फतहसागर पर स्थित है, ऐसे में मुंबईया बाजार के व्यापारी अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं। मुंबईया बाजार में 30 से अधिक दुकानें हैं। यहां करीब 150 कर्मचारी काम करते हैं, जैसे ही इन्होंने होटल-रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति की बात पढ़ी ये गांव से उदयपुर आ गए। अब व्यापारी अपनी दुकान खोल नहीं पा रहा है और अब लेबर के रहने-खाने की व्यवस्था उसे करनी पड़ रही है।
अध्यक्ष घनश्याम कारड़ा ने कहा उदयपुर में करीब सभी बाजार, शॉपिंग माल्स शर्तों-नियमों के साथ खुल गए हैं। पर्यटन स्थलों में बायोलॉजिकल पार्क भी खुल गया है। ऐसे में हमारा सरकार और प्रषासन से निवेदन है कि फतहसागर स्थित मुंबईया बाजार को खोलने की अनुमति भी प्रदान करें, ताकि यहां के व्यापारी जीवन को दोबारा पटरी पर ला सकें।



