उदयपुर/जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान रोडवेज के उदयपुर आगार से इन दिनों 27 बसें दूसरे जिलों के लिए शुरू हो गयी हैं। ये बसें सुबह 6 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच अलग-अलग समय में अलग-अलग जिलों के लिए चल रही हैं। हालां कि अभी राजस्थान से दूसरे राज्यों में नियमित बसें नहीं जा रही है।
राजस्थान पथ परिवहन निगम के जन संपर्क अधिकारी सुधीर भाटी ने बताया कि अभी सिर्फ हरियाणा सरकार से अनुमति मिली है, ऐसे में हरियाणा के तीन रूट पर रोहतक और गुड़गांव के लिए बसें चल रही हैं। इसके अलावा किसी भी दूसरे राज्य से अभी तक अनुमति नहीं मिली है, तो किसी अन्य राज्य के लिए नियमित रूप से रोडवेज बसों का संचालन नहीं होपा रहा है। अभी राजस्थान के एक जिले से दूसरे जिले में ही बसों का संचालन हो रहा है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम उदयपुर आगार प्रबंधक एम. उपाध्याय ने बताया कि उदयपुर से डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, भीलवाड़ा, सिरोही, आबुरोड, जोधपुर, बीकानेर, प्रतापगढ़, अजमेर और सागवाड़ा तक बसें जा रही हैं। यात्रा के लिए यात्री रोडवेज बस स्टेंड आकर टिकट ले सकते हैं और आरएसआरटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करते हैं, तो उन्हें किराए में 5 प्रतिषत राषि कैषबैक हो जाएगी। रोडवेज बस स्टैंड पर सभी यात्रियों का मास्क पहने होना अनिवार्य होगा और सभी की थर्मल स्कैनिंग होगी, किसी का तापमान अधिक मिला तो उसे यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उदयपुर से ये बसें जा रही हैं




