बीकानेर(ARLive news)। राजस्थान पुलिस की राज्य विशेष शाखा ने राज्य के विभिन्न सैन्य ठिकानों पर सेना की गतिविधियों की अति गोपनीय व संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान खूफिया एजेंसी से साझा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के इंटेलीजेंस शाखा के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि झुंझुनू निवासी हाल गंगानगर एफएडी में कार्यरत सिविल डिफेंसकर्मी विकास तिलोतिया और बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में कार्यरत संविदाकर्मी चिमनलाल नायक को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ जारी है।
इस संदिग्धों की प्रथम सूचना राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा को लखनउ के मिलिट्री इंटेलीजेंस द्वारा दी गयी थी। जिस पर राजस्थान पुलिस की टीम ने संदिग्धों पर निगरानी रखी और पर्याप्त साक्ष्य होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया के जरिए लीक कर रहे थे सूचनाएं
एडीजी ने बताया कि इन दोनों संदिग्धों की गतिविधियों पर निगरानी और पूछताछ और इनके पास मिले मोबाइल फोन की जांच में इन दोनों द्वारा सोशल मीडिया का प्रयास कर सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट को उपलब्ध करवाने की पुष्टि हुई है। इस पर जयपुर के विषेष पुलिस थाना ने दोनों आरोपी विकास और चिमनलाल को अभिरक्षा में लिया है।
गोपनीय जानकारी देने की एवज में मिल रहे थे रूपए
पुलिस ने बताया कि विकास तिलोतिया को जासूसी कर गोपनीय जानकारी देने की एवज में उसके और परिजन के बैंक खातों में धन प्राप्त करने की पुष्टि भी हुई है। जिस पर अग्रिम अनुसंधान और पूछताछ की जा रही है।



