जयपुर/उदयपुर,(ARLive news)। देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने हर जिले के हर थाने के थानाधिकारियों और थानेदारों से सीधा संवाद किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शुक्रवार को एसएचओ से सीधा संवाद कर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया, लॉकडाउन में उनके किए कार्य की सराहना की और पुरस्कार स्वरूप कुछ घोषणाएं भी की।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कोरोना लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने अपने कार्य से छवि को बहुत अच्छा किया है। इस छवि को अब अनलॉक-1 के साथ बरकरार रखना है और अब आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार भी रहना है। गहलोत ने कहा कि राज्य स्तर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री पुलिस पदक से भी नवाजा जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस संवाद में उदयपुर के भी सभी पुलिस अधिकारी, डीएसपी, सभी थानों के एसएचओ और पुलिसकर्मी शामिल हुए थे। उदयपुर शहर में डीओआईटी और बड़गांव पंचायत भवन में वीसी की व्यवस्था थी। इसी तरह से राज्य के सभी जिलों में डीएसपी सर्किल पर एसएचओ ने एकत्रित होकर वीसी में हिस्सा लिया।
रोडवेज में अब यात्रा पास मिलेगा
गहलोत ने कहा अब रोडवेज में सभी पुलिसकर्मियों को यात्रा पास दिया जाएगा। प्रति माह 200 रूपए में रोडवेज पास बनेगा। इससे वे राजस्थान रोडवेज के जरिए आसानी से कभी भी यात्रा कर सकेंगे। पहले तो किसी मुल्जिम को भी किसी दूसरे जिले या राज्य ले जाना होता था तो वारंट ईशू होने के साथ ही लंबी प्रक्रिया होती थी। इससे अब पुलिसकर्मियों को सरकारी और निजी यात्राओं में राहत मिलेगी।
हाउसिंग बोर्ड के अफोर्डेबल स्कीम में मिलेगी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री गहलोत ने पुलिसकर्मियों से बात करते हुए बताया कि पुलिस लाइन या थानों में क्वॉर्टर कम होने से पुलिसकर्मी को अक्सर परेषान होना पड़ता है, ऐसे में सरकार हाउसिंग बोर्ड के जरिए अफोर्डेबल स्कीम में फ्लैट लेने में पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता देगी। ऐसे में पुलिसकर्मी भी इस योजना के तहत आसानी से घर प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं की घटनाओं पर दुख और चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन में आपके प्रति भरोसा बढ़ा है, छवि अच्छी हुई है। इस समय तो आपको आमजन का भरोसा देखकर ज्यादा साहसी होना चाहिए। कोई भी पुलिसकर्मी ऐसे कोई कदम नहीं उठाए, समस्या है तो अधिकारियों से बात करें, लेकिन हतोत्साहित न हों। मुख्यमंत्री ने वीसी में पुलिसकर्मियों के लिए नियमित जिला स्तर पर हैल्थ कैंप लगाने और पुलिस लाइन में स्थापित डिस्पेंसरी को बेहतर बनाने के लिए भी कहा है।
बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, एसीएम होम राजीव स्वरूप, एसीएम फाइनेंस और डीजीपी भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे।



