उदयपुर,(ARLive news)। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के कोरोना लैब के टेक्नीशियन दीपक सालवी की गुरूवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी। दीपक अपने गांव सलूंबर माता-पिता से मिलने गए थे और मिलकर वापस उदयपुर लौट रहे थे।
जावरमाइंस थानेदार कमलेन्द्र सिंह ने बताया कि मूलत सलूंबर हाल शहर उदयपुर निवासी दीपक सालवी (25) आरएनटी मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन थे। वह गुरूवार सुबह ड्यूटी कर विभागीय स्वीकृति के बाद अपने गांव सलूंबर माता-पिता से मिलने गया था। माता-पिता से मिलकर वापस उदयपुर शहर लौट रहा था, रास्ते में सामने से तेज गति में आयी कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दीपक बाइक से उछलकर सड़क किनारे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मोरचरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी, हेडकांस्टेबल गणेश ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है।



