उदयपुर,(ARLive news)। सराड़ा थाना क्षेत्र के केजड़ तालाब पर मछली आखेट को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद और हत्या के बाद बिगड़े माहौल को ठीक करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने आज गुरूवार को दोनों पक्षों के बीच थाने में शांति वार्ता करवायी। पुलिस ने बुधवार को ही हत्या के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। एससी-एसटी एक्ट के तहत मिलने वाले मुआवजे सहित पूरे दिन चली समझाइश के बाद परिजनों ने कल शव लिया था। इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार हुआ था।
पुलिस अधिकारियों को आशंका थी कि दोनों पक्ष बाद में फिर आमने-सामने नहीं हो जाएं, ऐसे में आज पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दोनो पक्षों के बीच शांति वार्ता हुई। दोनों पक्षों ने घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की और अपने-अपने विचार रखते हुए असामाजिक तत्व एवं अन्य घटनाओं में लिप्त लोगों का साथ नहीं देने और पीड़ित परिवार को पूरी सहायता करने की सहमति जताई।
शांति वार्ता बैठक मोतबीरों व युवाओं को साथ में लेकर की गयी। इस बैठक में प्रशासनिक सहायता की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने, आपस में मिलजुल कर समस्याओं का समाधान करने, एक दूसरे के प्रति चल रही भ्रांतियों को दूर करना, प्रशासन की ओर से ठोस कार्यवाही करने सहित कहीं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा लाल सिंह मीणा वगत सिंह फुल शंकर मीणा गणेश लाल चौधरी फतेह मोहम्मद शहजाद अली आगा खां नावेद बैग मिर्जा मोहम्मद बशीर सहित सराड़ा अधिकारी दिनेश चंद्र धाकड़ पुलिस के आला अधिकारी ने भाग लिया



