उदयपुर,(ARLive news)। सुखरे थाना क्षेत्र के राजकमल होटल के पास वाली गली स्थित अनंत स्नेह अपार्टमेंट में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव 58 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार देर रात हर्ट अटैक से मौत हो गयी। व्यक्ति 29 मई को गुजरात से लौटा था और अपने फ्लैट में क्वारंटीन था। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि व्यक्ति की मौत हर्ट अटैक से हुई है।
जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट के फ्लैट में रह रहे इस व्यक्ति की रात को तबियत खराब हो गयी थी। इस पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। उसकी हिस्ट्री देखकर डॉक्टर्स ने उसके कोरोना टेस्ट के सैंपल लिए और भर्ती किया। देर रात उसकी हर्ट अटैक से मौत हो गयी। आज सुबह उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। जिस अपार्टमेंट के फ्लैट में यह व्यक्ति रह रहा था, पुलिस ने उस पूरे अपार्टमेंट को सील कर दिया है और उस गली में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उसके परिवार के अन्य लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
उदयपुर में आज 8 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सभी कोरोना पॉजिटिव प्रवासी हैं। उदयपुर में संक्रमितों की संख्या 576 हो गयी है। 426 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
आज प्रदेश में 210 संक्रमित : सर्वाधिक भरतपुर में
प्रदेश में आज 210 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 9862 हो गयी है। सर्वाधिक केस भरतपुर में 49 संक्रमित मिले हैं, इससे यहां संक्रमितों की संख्या 504 हो गयी हैं। इसके अलावा जोधपुर में 29, चूरू में 25, जयपुर में 12, सीकर में 12 संक्रमित मिले हैं।
आज प्रदेश में भरतपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर और अन्य राज्य से कुल 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं उदयपुर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की हर्ट-अटैक से मौत हुई है। प्रदेश में मरने वालों की संख्या 213 हो गयी है।




