
सेमारी/उदयपुर(ARLive news)। जहां देश राजस्थान कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं सराड़ा गांव में केजड़ तालाब पर दो पक्षों में मछली मारने की बात पर हुए विवाद और हत्या के बाद माहौल खराब हो गया है। सराड़ा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने और मृतक नठारा गांव के आदिवासी समाज का होने से रात को ही स्थिति तनावपूर्ण हो गयी।
मंगलवार अल सुबह से ही आस-पास के 13 गांव में ढोल की आवाज सुनाई देने लगीं और सैंकड़ों की संख्या में आदिवासी इकट्ठा होने लगे। इस पर प्रशासन अलर्ट हो गया। माहौल खराब होने की आशंका पर नठारा गांव सहित आस-पास में एहतियातन 12 थानों का जाब्ता, भारी पुलिसबल तैनात हैं। संभागीय आयुक्त ने सराड़ा में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सुविधा निलंबित कर दी है। जनप्रतिनिधि भी मौके पर ही हैं। पुलिस अधिकारी मृतक के परिजन और ग्रामीणों की समझाइश कर रहे हैं। ग्रामीणों ने 5 लाख रूपए मुआवजा, परिजन में एक की सरकारी नौकरी, आरोपियों को फांसी की सजा, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के जरिए निष्पक्ष जांच कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, दूसरे समुदाय के लोगों को गांव से बाहर करने जैसी 14 मांगें रखी हैं। इन मांगों के नहीं माने जाने तक शव उठाने से इनकार कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि नठारा गांव निवासी मुकेश पुत्र धन्ना मीणा, राजू मीणा सहित 6 युवक केजड़ तालाब पर मछली आखेट कर रहे थे। इस तालाब पर मछली का ठेका सराड़ा में दूसरे समुदाय के लोगों के पास है, इनके तीन युवकों ने नठारा गांव के युवकों का मछली आखेट करने पर विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों के युवकों में विवाद हो गया।
एक पक्ष के लड़कों ने गांव से अन्य लोगों को गुला लिया और नठारा गांव के 6 युवकों पर हमला कर दिया। विवाद में एक युवक ने नठारा गांव के मुकेश के चाकू मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं राजू मीणा गंभीर घायल है। इसके बाद से आदिवासी समाज के लोगों ने घटना के विरोध में इकट्ठा होना शुरू कर दिया। साम्प्रदायिक दृष्टि से चूंकि सराड़ा पहले से ही संवेदनशील क्षेत्र रहा है, ऐसे में यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
बंधक बनाकर वीडियो जारी किया तो मचा हड़कंप मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। मुंबई के पवई इलाके…
संबंधित व्यक्ति अब कर सकेगा क्लेम : 1 नवंबर को उदयपुर में लगेगा विशेष शिविर…
12 वर्ष से अधिक कोई भी किशोरी, युवती और महिलाएं इसमें भाग ले सकती हैं…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 आयोजित की…
जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बनाई अपनी नई टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की एसआईयू टीम ने आज गुरूवार को…
This website uses cookies.