उदयपुर,(ARLive news)। लॉकडाउन की विपरीत परिस्थितियों में डांसर्स और कोरियाग्राफर्स को संबल देने के लिए राजस्थान डांस एसोसिएशन डांस फॉर कम्यूनिटी प्रोग्राम लेकर आया है। इसके जरिए देश के प्रख्यात डांस गुरू 20 दिनों तक निशुल्क ऑनलाइन डांस सिखाएंगे। डांस मास्टर्स न सिर्फ डांस के स्टेप्स सिखाएंगे, बल्कि उनके पीछे की थ्योरी भी बताएंगे-सिखाएंगे। ये लाइव टीचिंग 5 जून से शुरू होगी।
राजस्थान डांस एसोसिएशन के कमेटी मेंबर सुमित लेखारी ने बताया कि यह कोरियोग्राफर, डांसर, वेडिंग कोरियोग्राफर, बैकग्रांउड आर्टिस्ट सभी के लिए निशुल्क इंडिया लेवल की डांस एजुकेशन प्रोग्राम है। ऑनलाइन क्लासेज पूरी तरह निशुल्क रहेंगी।
प्रख्यात डांसर्स राजस्थान डांस एसोसिएशन के फेसबुक और इंस्टाग्राफ पेज के जरिए ही ऑनलाइन क्लासेज देंगे। इस पर देश में कोई भी डांसर और कोरियाग्राफर प्रशिक्षण ले सकता है। इसलिए हमने इसका नाम डांस फॉर कम्यूनिटी रखा है। इंडिया के 20 आइकन सभी डांसर से रूबरू होंगे, ये लाइव टीचिंग 5 जून से शुरू होगी, प्रतिदिन प्रत्येक सेलिब्रिटी आकर सभी को टीचिंग देंगे।



