Home

क्या भाजपा का गढ़ होने की सजा भुगत रहे हैं उदयपुर के व्यापारी.? जयपुर, जोधपुर परकोटे के बाजार खुले लेकिन उदयपुर में बंद

जयपुर और जोधपुर में परकोटे में ही थे सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मामले

उदयपुर,(ARLive news)। राज्य में आज से लॉकडाउन 5 और अनलॉक-1 के नियम भले ही लागू हो गए हों, लेकिन उदयपुर मुख्यमंत्री के आदेशों से अलग ही चला है। उदयपुर में व्यापारियों में मायूसी और अफसोस दोनों हैं, उनके सामने बार-बार यही सवाल आता है कि क्या उदयपुर शहर के व्यापारी उदयपुर के भाजपा का गढ़ होने की सजा भुगत रहे हैं..? आखिर क्यों यहां पर राजस्थान के जयपुर और जोधपुर से भी अलग नियम चल रहे हैं..? आखिर क्यों यहां व्यापारियों के लिए बोलने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है..?

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार लॉकडाउन 5 और अनलॉक-1 के तहत कंटेनमेंट जोन, बफर जोन और कर्फ्यू क्षेत्र का रीव्यू कर इन्हें सीमित किया गया है, इसका असर जयपुर और जोधपुर में आज से दिखायी दिया। जयपुर में आज रामगंज से सटा जौहरी बाजार सहित परकोटे के बाजार खुले और व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोलकर जिंदगी को सामान्य करने का प्रयास किया। जबकि पिछले दिनों जयपुर का यह एरिया कोरोना संक्रमण का होट स्पॉट था। ऐसा ही जोधपुर में भी दिखायी दिया। जोधपुर में सबसे ज्यादा केस सर्किल सेंट्रल में थे, यह जोधपुर परकोटे का ही हिस्सा है। यहां भी कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू क्षेत्र को सीमित किया गया। जिसकी बदौलत सर्किल सेंट्रल क्षेत्र में आज बाजार खुले। व्यापारियों ने दुकानें खोलीं, यहां दौरा करने जोधपुर शहर विधायक आए तो व्यापारियों ने फूल-मालाओं से इनका स्वागत किया और इन्हें धन्यवाद दिया।

प्रशासन की दोहरी नीति क्यों..?

लेकिन उदयपुर में सूरजपोल और घंटाघर थाना क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में होने के कारण न तो बापू बाजार खुल सके, न मालदास स्ट्रीट और न ही सर्राफा बाजार खुला। यहां प्रशासन की दौहरी नीति व्यापारियों में मायूसी का कारण बन रही है। एक तरफ तो प्रशासन दावा कर रहा है कि उदयपुर में रिकवरी रेट 76 प्रतिशत है। सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने बताया कि उदयपुर में 562 में 419 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। बाकि जो संक्रमित हैं, उनमें भी प्रवासी ज्यादा है। इसके बावजूद उदयपुर शहर में न तो बापू बाजार खोलने के आदेश हुए, न ही सर्राफा बाजार और न ही मालदास स्ट्रीट। प्रशासन ने कल जारी हुए राज्य सरकार के आदेश के बावजूद कंटेनमेंट जोन का दोबारा रीव्यू नहीं किया है। जिसके कारण अभी भी पूरा सूरजपोल और घंटाघर थाना क्षेत्र कंटेनमेंट जोन है। 

जबकि शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर के अध्यक्ष पारस सिंघवी के साथ व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम सिटी संजय कुमार के साथ बैठक की थी। पारस सिंघवी ने बताया कि हमें एडीएम की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि सोमवार तक बापू बाजार और सर्राफा बाजार खोलने के आदेश करवा देंगे। लेकिन प्रशासन ने सोमवार निकलने के बाद भी ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। बाजार खोलने के आदेश तो दूर राज्य सरकार के आदेश के 24 घंटे बाद भी उदयपुर में नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से ही लागू रहा। जब मीडिया ने सवाल किए तो प्रशासन ने आज रात 8 बजे आनन-फानन में आदेश जारी किया।

शहर विधायक भी व्यापारियों की आवाज नहीं बनें..?

व्यापारियों और कई राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि उदयपुर के व्यापारी उदयपुर शहर के भाजपा का गढ़ होने की सजा भुगत रहे हैं। क्यों कि यहां के शहर विधायक गुलाब चंद कटारिया ने कई आरोप-प्रत्यारोप के बयान तो जारी किए, लेकिन उनको जिताने वाले व्यापारियों के साथ अब तक वे एक बार भी खड़े नही दिखायी दिए हैं। उन्होंने एक बार भी प्रशासन से इस संबंध में बात नहीं की है कि आखिर क्यों बाजार खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं कांग्रेस में तो यहां कोई मजबूत नेतृत्व कभी दिखायी ही नहीं देता है। अक्सर कांग्रेस नेता घर से बस ज्ञापन जारी कर देते हैं, व्यापारियों के साथ खड़े नहीं दिखायी देते।

देखें जयपुर परकोटे की कुछ तस्वीरें

arln-admin

Recent Posts

बच्चों को बंधक बनाने वाले का एनकांउटर हुआ: मुंबई पुलिस ने सभी बच्चों को किया रेस्क्यू

बंधक बनाकर वीडियो जारी किया तो मचा हड़कंप मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। मुंबई के पवई इलाके…

34 seconds ago

उदयपुर के बैंकों में 101 करोड़ रूपयों को वारिस का इंतजार : 1 नवंबर को लगेगा शिविर

संबंधित व्यक्ति अब कर सकेगा क्लेम : 1 नवंबर को उदयपुर में लगेगा विशेष शिविर…

1 hour ago

घूमर महोत्सव 2025 : सातों संभागों में होगा महोत्सव, कामकाजी महिलाएं और गृहिणियां भी करा सकती है रजिस्ट्रेशन

12 वर्ष से अधिक कोई भी किशोरी, युवती और महिलाएं इसमें भाग ले सकती हैं…

2 hours ago

जीएमसीएच में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 संपन्न

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 आयोजित की…

3 hours ago

उदयपुर देहात भाजपा की कार्यकारिणी घोषित

जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बनाई अपनी नई टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर…

6 hours ago

एसीबी ने होमगार्ड कंपनी कमांडर को 4 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की एसआईयू टीम ने आज गुरूवार को…

6 hours ago