उदयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 214 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। इससे संक्रमितों की कुल संख्या 8831 हो गयी है। प्रदेश में आज जयपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। सर्वाधिक जोधपुर में 54 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके बाद जयपुर में 30 संक्रमित पाए गए हैं। भरतपुर में 18 संक्रमित मिले हैं, बाकि सभी जिलों में आज संक्रमितों की संख्या 15 से कम ही रही है।
राहत की बात है कि प्रदेश में 6032 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और इनमें 5314 संक्रमित ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज सबसे ज्यादा उदयपुर में 42 पेशेंट डिस्चार्ज हुए और अब तक 277 डिस्चार्ज हो चुके हैं। उदयपुर में आज 11 संक्रमित पाए गए हैं।




