उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर में कोरोना की ड्यूटी के दौरान पुलिस कांस्टेबल के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है। आज रविवार को पुलिस लाइन निवासी एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इनकी हॉस्पिटल में कैदियों के लिए बनाए गए स्पेशल वार्ड में सुरक्षा ड्यूटी थी। हॉस्पिटल में संक्रमण की स्थित यह है कि डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के बाद अब वहां ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं।
इधर आज एमबी हॉस्पिटल के माइक्रो बायोलॉजी लैब का भी एक स्टाफ संक्रमित पाया गया है, हालां कि ये लैब टेक्नीशियन 26 मई से ही क्वॉरंटीन था, जब इसका सहकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आज कुल 11 नए केस की पुष्टि हुई है और इससे संक्रमितों का आंकड़ा 552 हो गया है।
एसपी कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जिन कैदियों को कोर्ट से जेल भेजने के आदेश होते हैं। उनका जेल भेजने से पहले कोरोना टेस्ट करवाया जाता है। रिपोर्ट आने तक इन कैदियों को हॉस्पिटल में कैदियों के लिए ही बनाए वार्ड में रखा जाता है। यहीं पर पुलिस जवान की ड्यूटी थी। यहां लगे पुलिस जवान को हमने डॉक्टर्स की तरह संस्थागत क्वॉरंटीन भी किया हुआ था। ऐसे में ये ड्यूटी कर पुलिस लाइन स्थित घर नहीं जा रहे थे, बल्कि क्वॉरंटीन सेंटर पर रह रहे थे। ऐसे में पुलिस लाइन में संक्रमण का खतरा नहीं हैं। कांस्टेबल के साथ में जो अन्य कांस्टेबल की ड्यूटी थी, उन सभी के टेस्ट करवाए जाएंगे।
277 मरीज हुए डिस्चार्ज
आज उदयपुर में 11 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसमें एक कांस्टेबल, एक एमबी हॉस्पिटल का स्टाफ, एक हेलावाड़ी में पहले संक्रमित मिले मरीज का संपर्क का और एक बड़ी होली में पहले कोरोना संक्रमित मिले मरीज का संपर्क का व्यक्ति, एक सेक्टर 14 से है। इनके अलावा 6 प्रवासी खरका और ईडाना से हैं।
राहत की बात है कि अब तक कोरोना संक्रमित कुल 552 संक्रमितों में 419 ठीक हो चुके हैं। इनमें 277 को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें 154 एमबी हॉस्पिटल, 94 जीबीएच जनरल हॉस्पिटल और 73 पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा से डिस्चार्ज हुए हैं। अभी एमबी हॉस्पिटल में 67, जीबीएच जनरल हॉस्पिटल में 5 और उमरड़ा स्थित पेसिफिक हॉस्पिटल में 51 कोरोना मरीज भर्ती हैं।



