उदयपुर,(ARLive news)। कोरोना के कहर के बीच उदयपुर में लिए आज एक राहतभरी खबर है। आज अब तक की रिपोर्ट में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं आज 86 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया, इससे अब तक कुल 92 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। उदयपुर में कुल 523 संक्रमितों में 162 ठीक हो चुके हैं, हालां कि अभी ये चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए संक्रमित अभी आने वाले 14 दिन घर पर क्वॉरंटीन रहेंगे। गुरूवार को 285 लोगों के सैंपल टेस्ट हुए, जिसमेें सभी की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आयी है।



