जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में गुरूवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8067 हो गयी है। वहीं राज्य में 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है। गुरूवार को 251 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। आज सर्वाधिक झालावाड़ में 69, जोधपुर में 64 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई।
झालावाड़ा में कुल 204 संक्रमित हो गए हैं और खासबात है कि इसमें प्रवासी श्रमिक मात्र 6 ऐसे हैं जो संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में झालावाड़ में इस समय इस गति से संक्रमण फैलना चिंता का विषय बन गया है। इसके अलावा पाली में 32, भरतपुर में 12, सीकर में 10 और कोटा, नागौर में 9-9 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
उदयपुर संभाग के पांच जिलों में आज एक भी संक्रमित नहीं
राज्य में 33 जिले में आज उदयपुर संभाग के सभी 6 जिलों में काफी राहत रही। सिर्फ डूंगरपुर में 1 कोरोना संक्रमित पाए जाने के अलावा उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा पूरे संभाग में आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।




