जयपुर (ARLive news)। राजस्थान में टिड्डियों का हमला बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिन पहले जयपुर के रिहायसी इलाकों सहित वी आई पी एरिया में भी टिड्डी दाल देखा गया था। जयपुर के डांगरवाडा गांव में मंगलवार रात टिड्डियों का दल खेतों में जाकर बैठ गया। इस दौरान कृषि अधिकारियों ने रात 11 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक टिड्डी नियंत्रण ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में 65 प्रतिशत टिड्डी दल को मार दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक एक करोड़ से अधिक संख्या वाला 2 किलोमीटर लम्बा व 2 किलोमीटर चौड़ा टिड्डियों का दल मंगलवार रात जयपुर जिले के लांगडियावास पहुंचा । इसके बाद डांगरवाडा गांव के खेतों में फसलों पर बैठ गया। टिड्डियों की गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए कृषि विभाग के अधिकारी भी वहां पहुंच गए। टिड्डियों को सोता देख उन्होंने खेतों में क्लोरोपाईरीपोरस व लेम्डा ईसी को पानी में मिलाकर छिड़काव शुरू कर दिया।
उपनिदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद जयपुर बीआर कड़वा और सहायक कृषि निदेशक शाहपुरा सरदार यादव ने बताया कि कृषि विभाग के 35 अधिकारी-कर्मचारी ने मिलकर टिड्डी नियंत्रण ऑपरेशन की कार्रवाई की । इसमें टीम ने 3 फायर बिग्रेड गाड़ी, 8 टैंकर माउंटेन स्प्रे और 5 टैंकर पानी का उपयोग किया। सरदार यादव ने कहा कि ऑपरेशन में 65 से 70 प्रतिशत टिड्डियों के मारी गयी हैं। इसके साथ ही वहां फसलों का भी नुकसान होने से बचा लिया है।