उदयपुर,(ARLive news)। हिरणमगरी पुलिस ने गत दिनों कोरोना लॉकडाउन के दौरान सवीना कृषि मंडी और कानोड़ में लूट की दो अलग-अलग वारदातें करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है।
एसपी कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि सेक्टर 4 के अणुव्रत नगर निवासी भरत पुत्र विष्णु पंवार और इसके दोस्त लसाड़िया निवासी ललित उर्फ लक्ष्यराज उर्फ लाखा पुत्र नारायण लाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में सवीना कृषि मंडी स्थित दुकान से 2 लाख रूपए पार करने सहित फरवरी में 4 लाख 60 हजार रूपए लूट की वारदात भी कबूली है।
सवीना में हुई वारदात के बाद पड़ताल में पता चला कि आरोपी सेक्टर 4 का निवासी है। इस पर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी तो वह पहले तो छत से कूद कर भागा, लेकिन पुलिस ने आगे घेरा डालकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ वारदात करना कबूल किया है। मामले के खुलासे में टीम ने हिरणमगरी एसएचओ हनुवंत सिंह और कानोड़ा एसएचओ श्रवण जोशी के नेतृत्व में काम किया।
पहले बाइक चोरी करते, फिर चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देते
पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए एक-दो दिन पहले बाइक चोरी करते थे। कानोड में वारदात करने से पहले आरोपी सवीना के वीआईपी कॉलोनी से बाइक चोरी कर ले गए थे। इसी बाइक से 4 लाख 60 हजार रूपए की लूट को अंजाम दिया। ऐसा ही इन्होंने सवीना कृषि मंडी में किया। 17 मई को सेक्टर 9 से बाइक चुराई और अगले दिन 18 मई को लूट की वारदात की।



