जयपुर(ARLive news)। राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ थाने में कार्यरत थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या (आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण) मामले में राजनीति गरमाती जा रही है और मामले की सीबीआई जांच करने की मांग तेजी से बढ़ रही है।
थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई इतने लोकप्रिये थे कि सोशल मीडिया पर लोग सीबीआई जांच करने की मांग कर ट्विट कर रहे हैं। आज मंगलवार को सोशल मीडिया पर #CBI_जांच_विष्णुदत्त_CI ट्विटर पर नंबर 1 ट्रेंडिंग पर चला। ट्विटर पर 9:30 बजे 15वें नंबर पर,10 बजे 5वें नंबर पर ,10:42 बजे 44.1 हजार ट्वीट के साथ नंबर 1 ट्रेंड पर पहुंच गया है। 72 हजार लोगों ने ट्वीट और रीट्वीट किया है।
वहीं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की है।



