दौसा (ARLive news)। प्रदेश में लॉकडाउन 4 में छूट का दायरा और बढ़ा दिया गया। राजस्थान सरकार ने मंगलवार से बीड़ी, गुटखा और जर्दा बेचने की अनुमति दे दी है। जिसके चलते मंगलवार को बीड़ी खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई।
एक ओर दौसा के लालसोट कस्बे में बीड़ी खरीदने वालों की डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली। यहाँ जगह-जगह सैकड़ों की संख्या में लोग लाइन लगाकर बीड़ी खरीदते हुए दिखे। इस दौरान लोगों ने ना तो मास्क लगा रखे थे और ना ही सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने का प्रयास किया,लेकिन भीड़ सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाती रही। बीड़ी विक्रेता द्वारा अपने गोदाम से लोगों को बीड़ी वितरित करने की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने लालसोट उपखंड अधिकारी को बीड़ी के गोदाम को बंद कर गोदाम संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि धारा 144 और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य है। यदि विक्रेता धारा 144 का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो लोग सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करेंगे पुलिस द्वारा उनका चालान काटा जाएगा।
वहीं दूसरी ओर भीलवाड़ा शहर में भी एक तंबाकू की दुकान के बाहर लंबी कतार लग गई। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करवाई। इसके बावजूद लगातार भीड़ बढ़ने के कारण दुकान को कुछ देर में बंद करवाना पड़ा।



