उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर शहर में एक और कोरोना संक्रमित 57 वर्षीय पुरूष की मौत हो गयी है, हालां कि इनकी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट इनकी मौत के बाद आयी। बुजुर्ग कैंसर से पीड़ित थे।
जानकारी के अनुसार उत्तरी आयड़ के सुथारवाड़ा निवासी व्यक्ति पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी। स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें रविवार को ही एमबी हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। रविवार को जांच के लिए उनके कोरोना सैंपल लिए गए, इसके बाद रात को उनकी मौत हो गयी। हॉस्पिटल प्रबंधन ने शव को मोरचरी में रखवा दिया और रिपोर्ट आने का इंतजार किया। आज सुबह बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। ऐसे में हॉस्पिटल प्रशासन ने परिवार में सभी को क्वॉरंटीन कर दिया है और जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। अब तक उदयपुर में 481 लोगों के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।



