
जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 285 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7313 हो गयी है। आज राजस्थान में 285 में करीब 189 संक्रमित तो सिर्फ जोधपुर, नागौर, सीकर और पाली जिलों में ही निकले हैं। रात 9 बजे तक की रिपोर्ट में 272 कोरोना संक्रमित थे, रात 10 बजे उदयपुर में आए संक्रमितों के बाद राज्य में आज 285 संक्रमित हो गए हैं। जोधपुर में आज 47, नागौर में 48, पाली में 50 और सीकर में 44 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है। जयपुर में 13, उदयपुर में 25 और चुरू में 17 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
उदयपुर में सोमवार रात 10 बजे तक 25 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 25 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। उदयपुर में अब तक कुल पॉजीटिव संख्या 505 हो चुकी है। इन कोरोना पॉजीटिव में 5 क्लोज कांटेक्ट (पूर्व में संक्रमित क्षेत्र से), 1 नया संक्रमित (चौखला बाजार भडभुजा घाटी से), 3 प्रवासी (1 इडाणा (सलूंबर, 1 वरली जगत व 1 भीण्डर), 1 कडेचा भीण्डर एवं 1 सुथारवाड़ा आयड़ से (पूर्व से ही एमबीजीएस में भर्ती मरीजों में) है। 5 कुराबड़ और 8 अदवास सराड़ा से प्रवासी संक्रमित हैं।
बंधक बनाकर वीडियो जारी किया तो मचा हड़कंप मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। मुंबई के पवई इलाके…
संबंधित व्यक्ति अब कर सकेगा क्लेम : 1 नवंबर को उदयपुर में लगेगा विशेष शिविर…
12 वर्ष से अधिक कोई भी किशोरी, युवती और महिलाएं इसमें भाग ले सकती हैं…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 आयोजित की…
जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बनाई अपनी नई टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की एसआईयू टीम ने आज गुरूवार को…
This website uses cookies.