उदयपुर,(ARLive news)। आज ईद है, लेकिन उदयपुर शहर के चार दीवारी इलाके (वॉल सिटी) में कोरोना संक्रमण के चलते कर्फ्यू से कई मुस्लिम परिवार ईद नहीं मना पा रहे हैं। ऐसे समय में थानाधिकारी भवानी सिंह जब मिठाई लेकर पहुंचे तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। इसलिए कहा जाता है कि पुलिस की वर्दी का कोई धर्म नहीं होता, सिर्फ एक धर्म होता है वह है इंसानियत। जिसे कोरोना के मुश्किल दौर में हर पुलिस वाला बखूबी निभा रहा है।
वॉल सिटी में घंटाघर थाना क्षेत्र में आने वाली हेलावाड़ी, महावतवाड़ी, सिलावट वाड़ी मुस्लिम बस्ती हैं। ये सभी कर्फ्यूग्रस्त हैं तो ईद की वो रोनक न तो बाजारों में है, न ही घरों के अंदर। इस मायूसी को कम करने के इरादे से घंटाघर थानाधिकारी भवानी सिंह आज ईद के मुबारक मौके पर हेलावाड़ी, महावतवाड़ी, सिलावट वाड़ी में लोगों के घर गए। घर के बाहर बच्चों को बुलाया और उन्हें मिठाई देकर ईद की मुबारकबाद दी। इस पर न सिर्फ बच्चों के चेहरे खिल उठे, बल्कि परिवार के सदस्यों में भी खुशी लौट आयी।
घंटाघर थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। कोरोना की विपरीत परिस्थितियों का बच्चों के मासूम मन पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में ईद के मुबारक मौके पर इन बच्चों के चेहरे पर खुशी आए, इससे बेहतर और क्या हो सकता है। इसलिए बच्चों को मिठाई दी है और सादगी से घर पर रहकर ही ईद मनाने का संदेश दिया है।



