उदयपुर,(ARLive news)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने सोमवार को उदयपुर के सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक श्याम सुंदर जैन को 15 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी श्याम सुंदर के भूपालपुरा स्थित घर पर उदयपुर एसीबी की टीम ने सर्च कि घर से 13 लाख 50 हजार रूपए और करीब डेढ़ किलो सोने के जेवर बरामद हुए हैं।
खासबात है कि साढ़े तेरह लाख रूपए का एक बड़ा हिस्सा एसीबी को लेन-देन में उपयोग होने वाले लिफाफों में बरामद हुए हैं, वहीं बरामद जेवरों की कीमत करीब 45 लाख रूपए आंकी जा रही है।
इसी साल नवंबर में रिटायरमेंट होना है
एसीबी राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने हमें सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक श्याम सुंदर जैन (59) पुत्र मायाचंद जैन के खिलाफ शिकायत दी थी। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने बताया था कि उसकी कंपनी राजनगर में है। उसने भैरूनाथ मार्बल एंड ग्रेनाइट करजिया घाटी नाथद्वारा से ग्रेनाईट से भरा ट्रक राजकोट के लिए 22 मई को भेजा था। सेंट्रल जीएसटी अधीक्षक श्याम सुंदर जैन ने इस ट्रक को नेगड़िया टोल नाके पर को पकड़ लिया और चालान बनाया। परिवादी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने 28204 रूपए का चालान ऑनलाइन ही भर दिया। इसके बावजूद सेंट्रल जीएसटी अधीक्षक ट्रक छोड़ने की एवज में 20 हजार रूपए मांग रहा है। परिवादी व्यवसायी के निवेदन करने पर वह 15 हजार रूपए में ट्रक छोड़ने के लिए तैयार हो गया।
एडिएसपी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की शिकायत का सत्यापन करवाया। पुष्टि होने पर आज दोपहर नेगड़िया टोल नाके के पास ही आरोपी अधीक्षक ने परिवादी को रिश्वत राशि के लिए नेगड़िया टोल नाके के पास ही बुला लिया। वहां अधीक्षक ने परिवादी से 15000 रूपए लिए और वहां से रवाना हो गया। आस-पास मौजूद एसीबी की टीम ने आरोपी का पीछा किया और अनंता हॉस्पिटल के पास उसकी गाड़ी हाईवे पर रूकवाकर उसे गिरफ्तार किया और उसकी जेब से रिश्वत राशि के रूपए भी बरामद कर लिए।
एसीबी इंस्पेक्टर हरीश चन्द्र चूंडावत ने बताया कि गिरफ्तार सेंट्रल जीएसटी अधीक्षक श्याम सुंदर जैन ने का इसी साल नवंबर में रिटायरमेंट होना है। आरोपी के भूपालपुरा स्थित घर पर तत्काल एसीबी उदयपुर की टीम ने दबिश दी। जहां से साढ़े 13 लाख रूपए नगद और डेढ़ किलो सोने के जेवर बरामद किए हैं।



