उदयपुर,(ARLive news)। शहर के कलड़वास में रीको इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 3 पर स्थित स्टार ट्रैक कैमिकल फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक आग लग गयी। आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं क्षेत्र से कुछ किलोमीटर दूर तक भी नजर आ रहा था।
पुलिस और दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकला और 2 घंटे की मशक्कत कर आग को न सिर्फ बढ़ने से रोका, बल्कि लाखों का माल (कैमिकल और मशीनें) खाक होने से बचा लिया। हालां कि फैक्ट्री के जिस सेक्शन मे आग ने विकराल रूप धारण किया था, वहां सबकुछ खाक हो गया है।
पुलिस ने फैक्ट्री में काम कर रहे 15 मजदूरों को निकाला

फैक्ट्री मालिक हर्ष दुबे और वैभव मित्तल हैं। घटना के समय ये भी मौके पर पहुंच गए। यह सड़क पर डिवाइडर पट्टियां बनाने में उपयोग होने वाले सफेद पेंट के कैमिकल की फैक्ट्री है। आग पर काबू होने के बाद इन्होंने जब अंदर फैक्ट्री के दूसरे सेक्शन में जाकर देखा तो वहां रखी काफी मशीनें और लाखों का कैमिकल आग की चपेट में आने से बच गया था। जिस पर फैक्ट्री मालिक ने राहत जतायी। हालां कि फैक्ट्री के जिस सेक्शन मे आग ने विकराल रूप धारण किया था, वहां सबकुछ खाक हो गया है।



