जयपुर/उदयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 248 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6742 हो गया है। आज राजस्थान में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। आज सर्वाधिक नागौर में 40 संक्रमित मिले हैं। संक्रमित प्रवासियों की संख्या 1478 हो गयी है।
उदयपुर में हुए कोरोना ब्लास्ट के तीसरे हफ्ते में स्थिति नियंत्रित होने की उम्मीद बढ़ रही है। आज जिले में 13 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे यहां संक्रमितों की संख्या 459 हो गयी है। उदयपुर में 70 लोग ठीक हो चुके हैं। हालां कि ये अभी हॉस्पिटल में चिकित्सकों की निगरानी में हैं। उदयपुर में शनिवार को 3 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर होम क्वॉरंटीन में भेजा गया है। उदयपुर में कुल संक्रमितों में 49 प्रवासी हैं। शनिवार को भी उदयपुर में हिरणमगरी, सूरजपोल से 1-1, एमबी हास्पिटल से 1 स्टाफ के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा सभी प्रवासी श्रमिक-कामगार और इनके संपर्क में आए लोग ही संक्रमित मिले हैं।
नागौर, कोटा, जयपुर और चित्तौड़गढ़ में मौत
राज्य में आज नागौर, कोटा और जयपुर में 2-2 कोरोना संक्रमित और चित्तौड़गढ़ के 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। अभी तक राज्य में मृतकों की संख्या कुल 160 हो गयी है। नागौर के बाद सर्वाधिक कोरोना संक्रमित केस आज जोधपुर में 26, पाली में 23, जयपुर में 22 मिले हैं।






