उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर में कोरोना संक्रमित महिला की कैंसर से रविवार को मौत हो गयी है। महिला को मल्टीपल कैंसर था और इससे उसकी मौत बतायी जा रही है।
हॉस्पिटल से प्राप्त सूचना के अनुसार सबसिटी सेंटर गायरियावास निवासी महिला कैंसर पीड़ित थी। उसके पति सवीना मंडी में मुनीम हैं। 28 अप्रेल को महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। हालां कि कोरोना आईसोलेशन वार्ड में भर्ती और उपचार के चार दिन बाद ही महिला की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ गयी थी। हालां कि उसका उपचार हॉस्पिटल में जारी था। हॉस्पिटल प्रषासन का कहना है कि महिला को मल्टीपल कैंसर था और कैंसर से उसकी मौत हुई है।




