उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर जिले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के भाणदा गांव में मॉब लिचिंग जैसा ही मामला सामने आया है। कुछ ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर इतना मारा की वह मर गया। शनिवार तड़के 4 बजे से पहले चोरी की नियत से एक घर में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर इतना मारा कि उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार परसों रात करीब 2 बजे बावलवाड़ा के काकरा डूगरा निवासी मोहनलाल अपने साथी भूरा के साथ चोरी की नियत से भाणदा गांव में भैरू सिंह गरासिया के घर में घुसे। इस दौरान जाग हो गयी तो ग्रामीण इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने मोहन लाल को पकड़ लिया, वहीं साथी भूरा मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने मोहनलाल को पेड़ से बांधकर काफी मारपीट की। इससे वह गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक मोहनलाल को ग्रामीणों से छुड़ाया और हॉस्पिटल लेकर गयी। जहां मोहनलाल की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गयी।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया है गिरफ्तार
घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर एडिएसपी अताउर्रहमान सहित डीएसपी और आस-पास क्षेत्र के थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी ने आरोपियों को चिह्नित किया और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नारायण पुत्र पन्ना गरासिया, नगेन्द्र पुत्र भैरू सिंह, गिरीराज पुत्र रामलाल गरासिया, रमेशचन्द्र पुत्र मेघा गरासिया, मोहन पुत्र शंकर गरासिया, शांतिलाल पुत्र भीमा, राकेश पुत्र कुरीलाल और शंभुलाल पुत्र पन्ना गरासिया को गिरफ्तार किया है।
नगेन्द्र गरासिया ने मृतक मोहन और उसके साथी भूरा के खिलाफ घर में चोरी की नियत से घुसने का मामला दर्ज करवाया है। इधर मृतक मोहनलाल के साथी भूरा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में चोरी के लिए उस क्षेत्र में जाने की बात नहीं लिखी है। उसने लिखा है कि वह उसके साथी मोहन के साथ वहां से गंजर रहा था। तभी ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझा और घेर कर पकड़ लिया।
	    	


