पुलिस के लिए संक्रमण का खतरा और चुनौतियां बढ़ी
उदयपुर,(ARLive news)। अहमदाबाद में हो रहे कोरोना विस्फोट के बाद अब श्रमिक अब राजस्थान या अपने राज्य की ओर पलायन कर रहे हैं। खासबात है कि सामान लेकर एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे गुड्स ट्रक चालक श्रमिकों से मनमानी राशि वसूल कर उन्हें अपने ट्रक में बैठाकर एक राज्य से दूसरे राज्य ले जा रहे हैं। इसको लेकर पुलिस की चुनौतियां बढ़ गयी हैं। पुलिस इन्हें पकड़ भी ले तो इन्हें अग्रिम कार्यवाही और प्रक्रिया के लिए पहुंचाने की जिम्मेदारी भी पुलिस को निभानी पड़ रही है, इससे पुलिस की जान भी सांसत में आ गयी है। अहमदाबाद में ही 2000 से अधिक संक्रमित हैं। बॉडर पर तैनात पुलिस से बचकर भी कई मजदूर पैदल-पैदल ही बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं।
प्रतापनगर चौराहे के पास पकड़े मजदूर
शनिवार को ही प्रतापनगर से पुराने आरटीओ रोड की तरफ दो होमगार्ड ने एक ट्रक को रूकवाया, ट्रक पोरबंदर से आ रहा था। ट्रक में चार मजदूर बैठे थे। होमगार्ड ने पांचों को रोककर कोरोना कंट्रोल रूम को सूचना दी, तो वहां से जवाब आया कि थाने की गाड़ी से उन्हें क्वेरंटाइन की प्रक्रिया के लिए छुड़वा दो। अधिकारियों के आदेश की पालना में मौके पर थाने की गाड़ी तो पहुंच गयी, लेकिन उन सभी श्रमिकों को बिना सुरक्षा थाने की गाड़ी में बैठाने से पुलिस कर्मियों को भी घबराहट महसूस हुई। एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहा गया, लेकिन किसी कारणवश एम्बुलेंस नहीं पहुंची।
कुछ कांस्टेबल ने बताया कि हमें कई बार यह तक कह दिया जाता है कि पुलि कांस्टेबल अपनी बाइक पर बैठाकर पकड़े गए श्रमिक को अग्रिम कार्यवाही और प्रक्रिया के लिए लेकर आए।
पढ़िए प्रदेश की कोरोना संक्रमितों की आज की रिपोर्ट
राजस्थान में शनिवार को 33 जिलों में से 28 जिलों तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया। प्रदेष में 49 नए केस की पुष्टि होने से संक्रमण का आंकड़ा 2083 तक पहुंच गया। कोटा और जयपुर में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी।




